CISCE 10th-12th Board Datesheet| ICSE-ISC बोर्ड की डेटशीट जारी, 10वीं और 12वीं का पहला पेपर कब? जानिए पूरा शेड्यूल

एग्जाम अलर्ट! ICSE-ISC बोर्ड की डेटशीट जारी; 10वीं और 12वीं का पहला पेपर कब? यहां से पूरा शेड्यूल करें डाउनलोड

CISCE ICSE ISC Board Exam 2024 Datesheet Timetable Complete Schedule Download

CISCE ICSE ISC Board Exam 2024 Datesheet Timetable Complete Schedule Download

CISCE 10th-12th Board Datesheet: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानि सीआईएससीई ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड एग्जाम 2024 को लेकर डेटशीट जारी कर दी है। इसलिए संबन्धित बोर्ड एग्जाम में जो भी स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं वे सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं डेटशीट डाउनलोड करने के लिए 2 डायरेक्ट लिंक आपको यहीं नीचे दिये जा रहे हैं। एक लिंक पर क्लिक कर आप 10वीं (ICSE) की डेटशीट और दूसरे लिंक पर क्लिक कर आप 12वीं (ISC) की डेटशीट हासिल कर सकते हैं।

CISCE 10वीं और 12वीं बोर्ड का पहला पेपर कब?

CISCE ने बोर्ड एग्जाम का जो शेड्यूल जारी किया उसके मुताबिक 21 फरवरी 2024 से 10वीं (ICSE) के पेपर शुरू हो जाएंगे। 21 फरवरी को इंग्लिश लेंगुएज का पहला पेपर होगा। पेपर शुरू होने का समय सुबह 11 बजे रहेगा। वहीं पेपर करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। हालांकि, कुछ पेपर्स में टाइमिंग अलग भी रहेगी। बता दें कि, 10वीं (ICSE) का लास्ट पेपर 28 मार्च को आर्ट का होगा।

वहीं 12वीं (ISC) का पहला पेपर इंग्लिश लेंगुएज का 12 फरवरी 2024 को होगा। पेपर शुरू होने का समय दोपहर 2 बजे रहेगा। वहीं पेपर करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा। हालांकि, कुछ पेपर्स में टाइमिंग अलग भी रहेगी। स्टूडेंट्स को मालूम रहे कि पेपर लिखने के लिए टाइम टेबल में बताए गए समय के अलावा, पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अलग से दिया जाता है।

अबकी बार देरी से जारी हुई डेटशीट

अबकी बार सीआईएससीई ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड एग्जाम की डेटशीट (CISCE Exam Date Sheet) देर से जारी की है। जानकारी के मुताबिक, पिछले साल 1 दिसंबर को ही डेटशीट जारी कर दी गई थी और तब तय शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं के पेपर 27 फरवरी से 29 मार्च तक चले थे जबकि 12वीं के पेपर 13 फरवरी से 31 मार्च तक चले थे।