CEC Rajeev Kumar Z Security- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को Z कैटेगरी की सिक्योरिटी, अचानक ये फैसला क्यों?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को Z सिक्योरिटी; गृह मंत्रालय का अचानक ये फैसला क्यों? अब इतनी कड़ी सुरक्षा रहेगी

Chief Election Commissioner Rajeev Kumar Gets Z Category Security

Chief Election Commissioner Rajeev Kumar Gets Z Category Security

CEC Rajeev Kumar Z Security: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 से पहले देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय की तरफ से राजीव कुमार को Z कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है। बताया जा रहा है कि, आईबी की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। आईबी के पास मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लेकर खतरे का इनपुट है। फिलहाल, राजीव कुमार अब देश भर में सुरक्षा के कड़े घेरे में रहेंगे। जहां उनपर परिंदा भी पर नहीं मार सकता।

बता दें कि, चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर लगातार मोदी सरकार के साथ मिले होने के आरोप लग रहे हैं। आरोपों में कहा जा रहा है कि, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा मोदी सरकार और बीजेपी नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। मोदी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है और सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर एक्शन ले रहा है।

लोकसभा चुनाव की हो चुकी घोषणा

लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा की जा चुकी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। वहीं 1 जून को आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी। इसके अलावा 4 जून को चुनाव रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा।

क्या होती है Z कैटेगरी की सिक्योरिटी?

विशेष सुरक्षा कैटेगरी में X,Y,Y+,Z और Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी शामिल की गई है। खतरे को भांपने के बाद सिक्योरिटी की कैटेगरी तय की जाती है। यानि अगर खतरा बहुत बड़ा है तो फिर ऐसे में Z या Z+ की सिक्योरिटी दी जाती है। सुरक्षा की इन पांचों कैटेगरी में Z+ भारत में सर्वोच्च कैटेगरी की सिक्योरिटी है। वहीं अब जब मुख्य चुनाव आयुक्त को Z सिक्योरिटी दी गई है तो आइये इस कैटेगरी की सिक्योरिटी के बारे में जान लेते हैं।

आपको बता दें कि,  Z+ के बाद सबसे सुरक्षित सिक्योरिटी में Z सिक्योरिटी आती है। इसमें संबंधित व्यक्ति के आसपास 6 NSG कमांडो और सीआरपीएफ़ व पुलिस के लगभग 22 जवान तैनात रहते हैं। ये सुरक्षा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों द्वारा दी जाती है। भारत में बाबा रामदेव समेत कई दिग्गज हस्तियों के पास Z सिक्योरिटी है।