15 सालों में चंडीगढ़ की नवंबर में सबसे ठंडी रातें रिकॉर्ड, शहर का एवरेज टेंपरेचर 10.4°C रहा

Chandigarh Weather

Chandigarh Weather

अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़, 30 नवंबर। Chandigarh Weather: 
सिटी ब्यूटीफुल की ठंडी रातों ने आज 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार की रात 15 सालों में नवंबर की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गईं। शहर में एवरेज मिनिमम टेम्परेचर 10.4° सेल्सियस रहा - जो 2011 के बाद सबसे कम है। मौसम विभाग 2011 से यह डेटा मेंटेन कर रहा है। हालांकि यह महीना बहुत सूखा भी रहा। सामान्य 5.7 एमएम के मुकाबले सिर्फ 0.2 एमएम बारिश हुई, जो 96% की भारी कमी है। यह बात चंडीगढ़ के मेटियोरोलॉजिकल सेंटर की मंथली वेदर रिपोर्ट में सामने आई।

इस सीजन का सबसे कम मिनिमम टेम्परेचर 30 नवंबर को रिकॉर्ड किया गया, जब पारा 7.5° सेल्सियस तक गिर गया, जिससे यह इस दशक की सबसे ठंडी नवंबर रातों में से एक बन गई। हालांकि रातें बहुत ज़्यादा ठंडी थीं, लेकिन महीने की शुरुआत में दिन का टेम्परेचर नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा रहा। चंडीगढ़ में 1 नवंबर को सबसे ज्यादा टेम्परेचर 30.9 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सीजनल नॉर्मल से 2-3° सेल्सियस ज्यादा है। इस महीने का औसत ज़्यादा से ज़्यादा तापमान 27.8° सेल्सियस रहा, जो पिछले साल के सबसे ज़्यादा तापमान के ट्रेंड जैसा ही है, लेकिन फिर भी 2024 के रिकॉर्ड 33.2° सेल्सियस से कम है, जो पिछले 14 सालों में नवंबर का सबसे ज्यादा तापमान है।
मौसम अधिकारियों का कहना है कि बारिश में काफ़ी कमी और दिन-रात के तापमान में बड़ा बदलाव, सर्दियों के पैटर्न में तेजी के हिसाब से है, जो अक्सर कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के दौरान देखा जाता है। रात में कोल्ड वेव जैसे हालात होने के बावजूद, सिटी स्टेशन ने कोहरे की वजह से सिर्फ़ दो दिन विज़िबिलिटी कम देखी, जिसमें कम से कम विज़िबिलिटी 994 मीटर थी, जबकि एयरपोर्ट स्टेशन ने 15 दिनों तक ऐसे हालात की रिपोर्ट दी।