पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को 5 घंटे के भीतर किया काबू

Police Arrested the Vicious Accused of Snatching

Police Arrested the Vicious Accused of Snatching

थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन, आधार कार्ड और वारदात के समय इस्तेमाल मोटर साइकिल को भी अपने कब्जे में लिया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी साउथ डिविजन की हरदम से मुस्तैद रहने वाली थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली। जब पुलिस ने एरिया से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार निवासी 19 वर्षीय प्राइवेट काम करने वाले सूर्यमणि के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन, आधार कार्ड और वारदात के समय इस्तेमाल मोटर साइकिल को भी अपने कब्जे में लिया।जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला था कि एरिया से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।

क्या था मामला।

जानकारी के मुताबिक शिवालिक विहार नया गाँव, जिला मोहाली निवासी पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया था कि वह औद्योगिक क्षेत्र फेज दो में निजी जस्ट डायल कंपनी के लिए काम करती है। बुधवार को शाम करीब 7 बजे अपना काम खत्म कर घर जाने के लिए ट्रिब्यून चौक के पास बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान पोल्ट्री फार्म चौक की तरफ से एक युवक बिना हेलमेट पहने एम/साइकिल पर सवार होकर उसकी तरफ आया और पीड़िता के हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया। जिसके चलते हड़कप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले को पुलिस ने 5 घंटे के भीतर सुलझा लिया।

थाना 31 पुलिस की टीम ने इससे पहले भी कई मामलों को सुलझा चुके।

जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने इससे पहले कुछ दिनों के भीतर एरिया से हत्या,हत्या के प्रयास,स्नैचिंग,लूटमार, नशीले पदार्थों की सप्लाई, घरों/वाहन चोरी,आर्म्स एक्ट,शराब की सप्लाई और अन्य आपराधिक वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। वही थाना प्रभारी का कहना है कि अगर किसी भी शातिर अपराधी ने एरिया में किसी भी अपराधिक वारदातो या फिर नशीले पदार्थों की सप्लाई की तो पुलिस किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।