स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान वे 79 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में महाभंडारा का आयोजन

Independence Day 2025

Independence Day 2025

जागरूक महिला रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किया। 

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Independence Day 2025: शुक्रवार को सेक्टर 41 स्थित महान साधु संतों गुरुओं पीरों महापुरुषों और क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में 79 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में महाभंडारा का आयोजन किया गया।यह भंडारा जागरूक महिला रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 41 की तरफ से आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि एरिया पार्षद वार्ड नंबर 30 के हरदीप सिंह बुटरेला थे।यह विशाल भंडारा सैक्टर सैक्टर 40/41 मेन रोड पर 15 अगस्त को सुबह साढ़े 11 बजे से शाम तक चला।इस कार्यक्रम की मुख्य आयोजक करता एडवोकेट अरुण प्रभा खुरचा थीं।जबकि कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी रितु एडविक गोडवे ऑस्ट्रेलिया,चांद कौर रजनी,पूजा, मनीषा, संतोष चावला सीमा छाबड़ा, रजनी सागर, सुनीता मारवाड़ी एवं वेलफेयर संघठन की अन्य सदस्यों का सहयोग रहा । एडवोकेट सुदेश खुरचा,एडवोकेट अरुण प्रभा खुरचा,ओम प्रकाश प्रधान कृष्ण मार्केट,दुर्गा मंदिर के प्रधान वालिया,  गुरप्रीत सिंह बढ़हेड़ी,गुरचरण सिंह,एडवोकेट आकाश खुरचा,बहादुर सिंह,संत लाल उद्घाटन के समय मौजूद रहे ।