यूटी पुलिस के डीजीपी डॉक्टर सागर प्रीत हुडा को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा

UT Police DGP Dr Sagar Preet Hooda

UT Police DGP Dr Sagar Preet Hooda

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। UT Police DGP Dr Sagar Preet Hooda: यूटी पुलिस के डीजीपी डॉक्टर सागर प्रीत हुडा को उत्कृष्ट सेवाओं के चलते उन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा।डीजीपी हुडा  ने शहर की कमान को संभालते ही कई अहम मुद्दों को समझते हुए शहरवासियों को एक अच्छा पुलिस प्रशासन दिया।और उनके आते ही यूटी पुलिस पूरी तरह से सतर्क भी हुई।डीजीपी का कहना है कि उनका पूरा प्रयास रहेगा भारत सरकार और यूटी प्रशासक के दिशा निर्देशों के चलते चंडीगढ़ को नशा मुक्त बनाया जाए।डीजीपी हुडा के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाया जा रहा है।