महिला इंस्पेक्टर समेत 18 पुलिस कमियों को विशिष्ट/उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ऐडमिनिस्ट्रेटर पुलिस पदक से नवाजा जाएगा

Administrator Police Medal

Administrator Police Medal

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Administrator Police Medal: शुक्रवार को सैक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर होने वाले भव्य समारोह के दौरान यूटी पुलिस की महिला इंस्पेक्टर समेत 18 पुलिस कर्मियों को विशिष्ट/उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ऐडमिनिस्ट्रेटर पुलिस पदक से नवाजा जाएगा।

Administrator Police Medal

जिसमे महिला इंस्पेक्टर थाना सारंगपुर प्रभारी मिनी भारद्वाज, एएसआई एलआर कम्युनिकेशन में तैनात, थाना 17 में तैनात एएसआई एलआर मलविंदर सिंह,एएसआई एलआर पुलिस मुख्यालय में तैनात मुनीश कुमार, एसएसपी ट्रैफिक एवं सुरक्षा कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील मेहता, सब इंस्पेक्टर आरटीसी सैक्टर 26 में तैनात दिनेश कुमार, स्पेशल सुरक्षा ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, एएसआई एलआर नरेश कुमार थाना सारंगपुर में तैनात, ट्रैफिक में तैनात एएसआई एलआर गौतम सिंह, डीएसपी हेड क्वाटर कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल पीआर मंजू,एसपी वूमेन कार्यालय सैल में तैनात हेड कांस्टेबल मीनू, थाना 11 में तैनात हेड कांस्टेबल पीआर विशाल,कम्युनिकेशन में तैनात हेड कांस्टेबल अमित, थाना 17 में तैनात सीनियर कांस्टेबल राकेश कुमार,डीसीसी सैक्टर 24 में तैनात सीनियर कांस्टेबल विपिन शर्मा, थाना मलोया में तैनात सीनियर महिला कॉन्स्टेबल भारती रावत, यूटी आईजी कार्यालय में तैनात सीनियर कांस्टेबल संदीप कुमार,और ट्रैफिक में तैनात सीनियर कांस्टेबल भूदेव को विशिष्ट/उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ऐडमिनिस्ट्रेटर पुलिस पदक से नवाजा जाएगा।