कुमाऊं सभा की आम सभा की बैठक पंजाब कला भवन सैक्टर 16 में आयोजित की गई

General Body Meeting of Kumaon Sabha

General Body Meeting of Kumaon Sabha

General Body Meeting of Kumaon Sabha: मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडे ने बताया कि कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ की आम सभा की बैठक मनोज रावत, प्रधान की अध्यक्षता में पंजाब कला भवन में हुई। जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का  ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।  कार्यकारिणी द्वारा अब तक किए गए कार्यों को आम सभा को अवगत कराया गया।  सेक्टर 45, बुडै़ल में स्थित कुमाऊं भवन को बेचकर सभा के कार्य क्षेत्र में कहीं बड़ा भूखंड लेने का प्रस्ताव पास किया गया।  जिसमें सभी सदस्यों ने सभा को आवश्यकतानुसार हरसंभव सहयोग देने का वचन दिया।  कार्यकारिणी द्वारा अपने सभी एरिया कमेटियों के प्रधान, कर्मठ कार्यकर्ताओं और सभा को सहयोग देने वाले विभिन्न सम्माननीय व्यक्तियों का सम्मान किया गया।  मनोज रावत, अध्यक्ष द्वारा गठित की गई नई कार्यकारिणी के नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी किया गया।  इसके अलावा सदस्यों द्वारा अन्य मुद्दों पर अपने विचार भी रखे गए और कार्यकारिणी के अब तक किए गए कार्यों की काफी सराहना की। इस बैठक में सभा के सभी संरक्षक, आजीवन, वरिष्ठ सलाहकार, सलाहकार, वरिष्ठ सदस्य आदि उपस्थित थे। इसी अवसर पर कुमाऊं दर्पण, स्मारिका का वितरण भी किया गया। उपस्थित सदस्यों ने कुमाऊं दर्पण स्मारिका के प्रकाशन और उसमें दिए गए प्रेरणादायक लेखों की काफी सराहना की। नए सदस्यों को सदस्यता कार्ड बांटे गए। सभी सदस्यों को गंगा दशहरा द्वार पत्र भी बांटे गए ताकि 5 जून को आने वाले कुमाऊं के लोक प्रसिद्ध त्योहार गंगा दशहरा वाले दिन सभी लोग अपने घरों पर इसे लगा सकें।कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ की आम सभा की बैठक मनोज रावत, प्रधान की अध्यक्षता में पंजाब कला भवन में हुई। जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।  कार्यकारिणी द्वारा अब तक किए गए कार्यों को आम सभा को अवगत कराया गया।  सेक्टर 45, बुडै़ल में स्थित कुमाऊं भवन को बेचकर सभा के कार्य क्षेत्र में कहीं बड़ा भूखंड लेने का प्रस्ताव पास किया गया।  जिसमें सभी सदस्यों ने सभा को आवश्यकतानुसार हरसंभव सहयोग देने का वचन दिया।  कार्यकारिणी द्वारा अपने सभी एरिया कमेटियों के प्रधान, कर्मठ कार्यकर्ताओं और सभा को सहयोग देने वाले विभिन्न सम्माननीय व्यक्तियों का सम्मान किया गया।  मनोज रावत, अध्यक्ष द्वारा गठित की गई नई कार्यकारिणी के नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी किया गया।  इसके अलावा सदस्यों द्वारा अन्य मुद्दों पर अपने विचार भी रखे गए और कार्यकारिणी के अब तक किए गए कार्यों की काफी सराहना की। इस बैठक में सभा के सभी संरक्षक, आजीवन, वरिष्ठ सलाहकार, सलाहकार, वरिष्ठ सदस्य आदि उपस्थित थे। इसी अवसर पर कुमाऊं दर्पण, स्मारिका का वितरण भी किया गया। उपस्थित सदस्यों ने कुमाऊं दर्पण स्मारिका के प्रकाशन और उसमें दिए गए प्रेरणादायक लेखों की काफी सराहना की। नए सदस्यों को सदस्यता कार्ड बांटे गए। सभी सदस्यों को गंगा दशहरा द्वार पत्र भी बांटे गए ताकि 5 जून को आने वाले कुमाऊं के लोक प्रसिद्ध त्योहार गंगा दशहरा वाले दिन सभी लोग अपने घरों पर इसे लगा सकें।