चंडीगढ़ में मेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द; आदेश- 24x7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा, कभी भी तुरंत रिपोर्ट करना होगा

Chandigarh Medical Staff All Leaves Canceled After Operation Sindoor
Medical Staff in Chandigarh: चंडीगढ़ में मेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है कि, AAMs व UAAMs में तैनात सभी मेडिकल अफसर इंचार्ज और कर्मचारियों की सभी छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। अब उन्हें 24x7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा। कहीं भी और कभी भी बुलाए जाने पर तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा।
वहीं आदेश में आगे कहा गया है कि, मेडिकल स्टाफ को 24x7 ऑन कॉल रहना होगा। विभाग से फोन जाने पर तुरंत रिस्पांस देना होगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल चंडीगढ़ में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां तब रद्द की गईं हैं, जब भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एयर स्ट्राइक कर दी है और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है।
इधर पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पूरा भारत हाई अलर्ट पर है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सुरक्षा परिस्थितियों और पाकिस्तान के संभावित जवाबी खतरे के मद्देनज़र भारतीय सुरक्षा एजेंसियां एकदम चौकस हैं। पाकिस्तान में भारत के हमले के बाद खासकर पंजाब सबसे ज्यादा अलर्ट है। पाकिस्तान की सीमा से सटे होने के कारण पूरे पंजाब में खास सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही हरियाणा और चंडीगढ़ में भी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
यहां देखें भारत ने किस तरह लिया बदला
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ था
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार था। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में भयंकर आक्रोश की लहर थी। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रही थी।