BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

नगर निगम चुनाव लड़ चुके अजय शर्मा साथियों सहित कांग्रेस में हुए शामिल

Ajay Sharma Joined Congress

Ajay Sharma Joined Congress

चंडीगढ़। Ajay Sharma Joined Congress: वार्ड नंबर 3 सेक्टर 26 पुलिस लाइन निवासी युवा नेता श्री अजय शर्मा जोकि देश लंदन से एमबीए करके आए हैं 2021 नगर निगम चुनाव वार्ड नं 3 मे आजाद उम्मीदवार रहे। जिसको 500 से ज्यादा और वोट मिली थी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित और उनकी कांग्रेस की विचारधारा को देखते हुए आज उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की जी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। लक्की ने कहा की बीजेपी की विखंडनकारी नीतियों ने देश को अस्त व्यस्त कर दिया है। देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है। धर्म जाति के नाम पर वोट मांगने के बीजेपी की नीति को युवा समझ चुके है देश का विकास रुक गया है जोकि देश की प्रगति के लिए सही नही है। युवा राहुल गांधी में अपना भविष्य देख रहे है उनके प्रति अपना विश्वास वयक्त कर रहे है। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चावला, जनरल सेक्रेटरी राजीव मोदगिल जी, यादविंदर मेहता जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह ढिल्लों, यूथ अध्यक्ष मनोज लुबना, महासचिव अच्छे लाल जी, जनरल सेक्रेटरी एस ए खान, राजदीप सिद्धू, सोनिया जायसवाल, माइनॉरिटी विंग अध्यक्ष आसिफ चौधरी, वालिया, बापूधाम से ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जिला कांग्रेस मुकेश चौधरी, वाइस चेयरमैन कॉलोनी सेल अमृतलाल काला, पब्लिक यूटिलिटी अध्यक्ष गोपाल अत्री, रानो देवी, जनरल सेक्रेटरी जिला कांग्रेस मोहम्मद सलीम, मोहम्मद कासिम, जनरल सेक्रेटरी जिला कांग्रेस अक्षत पुरी, इश्तियाक अहमद, जयप्रकाश जे पी, सत्य प्रकाश, संजय वर्मा, शाह आलम, मुस्तकीम, रानी, संगीता, शबाना, राम आसरे चौहान आदि रहे

यह पढ़ें:

अग्रोहा धाम के विकास की कमान ज्ञान चंद गुप्ता को

भाजपा के कुलजीत सिंह संधू वरिष्ठ उप महापौर , तथा राजेंद्र शर्मा उपमहापौर के लिए फिर से प्रत्याशी

भाजपा नेता संजय टंडन की चंडीगढ़ प्रदेश एससी मोर्चा की नव गठित टीम से हुई संगठनात्मक चर्चा, लोकसभा चुनाव संबंधी रणनीति बारे मार्गदर्शन