ट्रैफिक सिग्नल पर रुके हैं तो पहले फटाफट करिये यह काम, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस का संदेश अनसुना मत कीजिए

ट्रैफिक सिग्नल पर रुके हैं तो पहले फटाफट करिये यह काम, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस का संदेश अनसुना मत कीजिए

Chandigarh Traffic Police Engines Off Campaign

Chandigarh Traffic Police Engines Off Campaign

Chandigarh : अगर आप ट्रैफिक सिग्नल पर रुकते हैं तो पहले फटाफट एक काम आपको जरूर करना है और यह काम आपको करना ही चाहिए| चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में संदेश भी जारी किया है| उसके संदेश को अनसुना मत कीजिएगा| दरअसल, आपको बता देते हैं कि यहां बात शुद्ध पर्यावरण और प्रदूषित पर्यावरण को लेकर हो रही है|

हम पर्यावरण को शुद्ध-स्वच्छ रखने की बहुत बातें करते हैं| इसे लेकर हमें औरों से शिकायतें भी होती हैं लेकिन जरा सोचिये कि हम क्या कर रहे हैं| सिर्फ बातें? हम ही पर्यावरण को शुद्ध करने की बात करते हैं और हम ही फिर प्रदूषण भी फैलाते हैं| यह तो कोई बात नहीं हुई|

हमे इसे लेकर चिंतित होना होगा और गहराई से सोचना होगा| हम इसे हल्के में नहीं ले सकते| यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम जिस वायु की बदौलत सांस ले पा रहे हैं उसके प्रति हर हाल में सांसों की कीमत अदा करें| मिली जानकारी के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO का कहना है कि प्रदूषण के चलते हर साल 70 लाख से अधिक लोग अपनी जान गवां देते हैं|

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के संदेश में क्या?

आपको बतादें कि, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर लोगों की सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग अभियान चलाती रहती है| वहीं, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब जो अभियान चलाया गया है वो भी एक प्रकार से लोगों की सुरक्षा से ही जुड़ा हुआ है|दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने #EnginesOff अभियान शुरू किया है|

Chandigarh Traffic Police Engines Off Campaign
Chandigarh Traffic Police Engines Off Campaign

ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान में यह संदेश देने की कोशिश की है कि जब लोग ट्रैफिक सिग्नल पर रुकें तो वह अपनी बाइक या कार का इंजन ऑफ कर दें यानि रेड से सिग्नल ग्रीन होने तक अपनी गाड़ी को ऑफ रखें| इस बीच गाड़ी स्टार्ट नहीं रहनी चाहिए| इस छोटे से प्रयास से कहीं न कहीं प्रदूषण की मात्रा कम की जा सकेगी और पर्यावरण को शुद्ध-स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी|

Chandigarh Traffic Police Engines Off Campaign
Chandigarh Traffic Police Engines Off Campaign

बतादें कि, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर शुरू किया है| इस अभियान को सबसे पहले शहर के सेक्टर- 26 के ट्रांसपोर्ट चौक जो काफी बिजी रहता है वहां चलाया गया| यहां लोगों को इस अभियान के तहत जागरूक करने की कोशिश की गई| इसके साथ ही उन्हें नो हॉन्किंग के तहत नो हॉर्न स्टिकर वितरित किए गए और साथ में बाइकर्स के हेलमेट पर रिफ्लेक्टिव टेप भी चिपकाए गए|

Chandigarh Traffic Police Engines Off Campaign
Chandigarh Traffic Police Engines Off Campaign

अभियान की शुरुआत का नेतृत्व करने वाले ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी जसविंदर सिंह ने कहा कि हम ऐसे छोटे-छोटे प्रयास करके अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं| हमें इस पर जोर देना होगा|

Chandigarh Traffic Police Engines Off Campaign
Chandigarh Traffic Police Engines Off Campaign

Report- Ranjeet Shammi
Written by Shiva Tiwari