Chandigarh Police-Public Meet : पुलिस को लेकर पब्लिक के मन में कहीं न कहीं ये बात रहती है कि उसकी सुनवाई नहीं होगी| पुलिस पैसे खाकर जो काम करती है| ऐसी तरह-तरह की बातें पब्लिक के दिमाग में पुलिस के प्रति भरी हुई हैं| हालांकि, इसमें पब्लिक की सोच गलत नहीं है क्योंकि वो कहावत है न कि एक बेकार मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती है| ठीक ऐसे ही करता कोई एक है और बदनाम पूरा पुलिस महकमा हो जाता है| फिलहाल पुलिस को अगर पब्लिक में बसी अपनी इस छवि को निकाल फेंकना है और अपराध रोकना है तो उसे पब्लिक से समन्वय बैठाना होगा| यानि पुलिस और पब्लिक के बीच पारदर्शिता बेहद जरुरी है| पुलिस और पब्लिक के बीच तालमेल बना रहना आवश्यक है| वहीँ इसी क्रम में चंडीगढ़ में इसकी कोशिश जारी है| यहां की पुलिस पब्लिक के बीच जाकर उसके साथ उठ-बैठ अपराधिकता पर नकेल कसने की ओर अग्रसर है|
यहां यूटी पुलिस के आलाधिकारियो द्वारा शहर के तमाम थाना प्रभारियों को अपने-अपने एरिया की रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और वहां से पब्लिक से मिलकर (Chandigarh Police-Public Meet) वहां की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने को निर्देशित किया गया है| जहाँ इसी के तहत वीरवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सेक्टर 24 पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रवदीप सिंह और उनकी टीम ने सेक्टर 24 दशहरा ग्राउंड में प्रतिनिधियों और अन्य क्षेत्र वासियों के साथ मिलन का आयोजन किया| इस मिलन में सेक्टर 24 रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शम्मी ने मौजूद सभी सदस्यों को मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल होना बहुत ही जरूरी है।पुलिस के साथ बैठक महीने में दो या फिर एक बार जरूर होनी चाहिए। ताकि कानून व्यवस्था और क्राइम को लेकर पुलिस और पब्लिक बातचीत कर सके। ऐसा होना पुलिस और पब्लिक के बीच स्वस्थ संबंध बनाए रखने, स्थानीय अपराध पर नियंत्रण रखने, शांति और सदभाव बनाए रखने में मदद करेगा।
वहीँ, सेक्टर 24 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रवदीप सिंह ने मकर सक्रांति के अवसर पर मीटिंग में मौजूद लोगों को मुबारकबाद देते हुए सभी लोगों को उनके क्षेत्र में कानून और व्यवस्था के साथ-साथ अन्य समस्याओं को लेकर उनके सहयोग की अपील की| उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं होता। सब इंस्पेक्टर रवदीप सिंह ने कहा पब्लिक पुलिस से शिकायत करने में हिचकचाये कतई ना| अपनी शिकायत बताये पुलिस की ओर त्वरित कार्रवाई की जाएगी|सब इंस्पेक्टर ने कहा उनकी पूरी कोशिश होगी कि एरिया में क्राइम नहीं होने दिया जाए। पुलिस की पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ा दी गई है। एरिया में अगर कोई भी घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। खास तौर पर घरों और मोहल्लों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाएं ताकि कोई भी अपराधी वारदात करने से पहले सोचें। बतादें कि मीटिंग के बाद मौजूद सदस्यों और अन्य लोगों ने संक्रांति का प्रसाद भी ग्रहण किया।
वहीँ इस मौके पर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रेम शम्मी, चैयरमेन मार्केट कमेटी दर्शन कुमार कुंद्रा, सेक्टर 15 आरडब्लूए से सुरेंद्र शर्मा , पूर्व डिप्टी मेयर बलराज सिंह, मंडल प्रधान वार्ड नंबर 4 से सतपाल वर्मा, पीजीआई से एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर एमएम वर्मा, सेक्टर 24 वाल्मीकि भवन कमेटी से हाकम सरहदी, सेक्टर 24 प्रधान जगन राम, जागरण मंडल के अध्यक्ष तेजवीर, केवल सिंह, हरभजन सिंह, रामलीला कमेटी के डायरेक्टर रमेश कुमार, सागर, रमेश और यशपाल आदि मौजूद थे।
Report- Ranjeet Shammi
Edited by Shiva Tiwari