Chandigarh Mayor Kuldeep Kumar- चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार का पद ग्रहण कार्यक्रम टला; यह है वजह
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन नहीं; दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जस्टिस सचिन दत्ता ने की ये टिप्पणी पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट; प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को यहां से टिकट, 4 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल? गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मामला सुनने 2 जजों की बेंच बैठेगी, फैसले पर सबकी नजर AAP सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ फर्जी खबर चलाई; पंजाब में इस यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज, भगोड़े विजय माल्या से की तुलना मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी में हमलावरों ने पहाड़ियों से बरसाईं गोलियां, एक की मौत

चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार का पद ग्रहण कार्यक्रम टला; बताई गई यह वजह, AAP ने कर ली थी पूरी तैयारी, अचानक सब रद्द

Chandigarh New Mayor Kuldeep Kumar Take Charge News Update

Chandigarh New Mayor Kuldeep Kumar Take Charge News Update

Chandigarh Mayor Kuldeep Kumar: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चंडीगढ़ के नए मेयर बने कुलदीप कुमार आज पद ग्रहण नहीं करेंगे। कुलदीप कुमार को आज सुबह 11 बजे नगर निगम में पद ग्रहण करना था। पद ग्रहण कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को सूचना भी जारी कर दी थी। लेकिन तय कार्यक्रम को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, कुछ निजी और पारिवारिक कारणों के चलते कुलदीप कुमार आज मेयर पद ग्रहण करने में असमर्थ हैं।

AAP ने कहा था- होटल शिवालिक व्यू के सामने इकट्ठा हों कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी ने कुलदीप कुमार के पद ग्रहण को लेकर जो सूचना जारी की थी। उसमें पार्टी के सभी स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को सेक्टर 17 में होटल शिवालिक व्यू के सामने इकट्ठा होने को कहा गया था। आप ने कहा था- 26 फरवरी 2024 सुबह 11 बजे हमारे साथी कुलदीप कुमार चण्डीगढ़ मेयर पद कार्यभार ग्रहण कर रहे हैं। हम सभी इस शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम में शामिल हों। इसके लिए कल सुबह 11 बजे सेक्टर 17 में होटल शिवालिक व्यू के सामने सभी साथी इकट्ठा होंगे। फिर सभी शांतिपूर्ण तरीके से नगर निगम के कार्यलय की तरफ जायेगे। सभी साथियों से निवेदन है कि समयसीमा और व्यवहारिक पृख्ठा का ध्यान रखें। ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से किया जा सके।

कुलदीप के मेयर पद ग्रहण न करने को लेकर चर्चाएं शुरू

मेयर पद ग्रहण न कर पाने को लेकर कुलदीप कुमार की तरफ से भले ही पारिवारिक कारणों का हवाला दिया गया है लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं कुछ अलग हैं। कहा जा रहा है कि, 27 फरवरी को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने को लेकर कुलदीप के मेयर पद ग्रहण कार्यक्रम को टाला गया है। इस चुनाव में पीठासीन अधिकारी कुलदीप कुमार हैं। वहीं इस चुनाव में बीजेपी के पास बहुमत है। ऐसे में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी भी बीजेपी की राह पर चल पड़ी है। जैसे 18 जनवरी को पीठासीन अधिकारी और बीजेपी नेता अनिल मसीह अचानक बीमार हो गए थे। उस समय आम आदमी पार्टी और काँग्रेस के पास गठबंधन से बहुमत था। लग रहा है कि कल का चुनाव भी टाला जा सकता है।