चंडीगड़ की मेयर और कमिशनर द्वारा मुंबई के बायो रिएक्टर और कम्पोस्टिंग प्लांट का दौरा
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

चंडीगड़ की मेयर और कमिशनर द्वारा मुंबई के बायो रिएक्टर और कम्पोस्टिंग प्लांट का दौरा

चंडीगड़ की मेयर और कमिशनर द्वारा मुंबई के बायो रिएक्टर और कम्पोस्टिंग प्लांट का दौरा

चंडीगड़ की मेयर और कमिशनर द्वारा मुंबई के बायो रिएक्टर और कम्पोस्टिंग प्लांट का दौरा

चंडीगढ़, 21 अप्रैलः
    चंडीगढ़ की मेयर डॉ. सरबजीत कौर और चंडीगढ़ नगर निगम कमिशनर, श्रीमती अनिन्दिता मित्रा, आई.ए.एस ने आज मुंबई में कंजूर बायो रिएक्टर और कम्पोस्टिंग प्लांट का दौरा किया। इस दौरान श्री अनूप गुप्ता, डिप्टी मेयर श्री एन.पी. शर्मा, नगर निगम के मुख्य इंजीनियर भी उनके साथ उपस्थित थे।
    गौरतलब है कि टीम ने जिस प्लांट का दौरा किया वहाँ प्रति दिन पाँच हज़ार मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा प्रोसेस किया जाता है।
    टीम ने बायोरीमीडीएशन साइट का भी दौरा किया जहाँ आरडीऐफ और बायो सोइल तैयार करने के लिए 60 लाख मीट्रिक टन से अधिक अवशेष की प्रोसेसिंग की जा रही है।
    टीम ने मुंबई के नगर निगम, कमिश्नर इकबाल चहल के साथ मीटिंग की और बी.एम.सी. की अलग-अलग पहलकदमियों और प्रयासों पर चर्चा भी की।
    इस दौरे सम्बन्धी जानकारी देते हुये मेयर ने कहा कि यह एक बढ़िया सीखने का तजुर्बा था और इसके साथ एम.सी.सी को विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्टें (डी.पी.आर) तैयार करने और सफलतापूर्वक लागू करने सम्बन्धी टैंडरों के लिए मदद मिलेगी।