चंडीगढ़ -मनाली हाईवे जाम, घरों में घुसा पानी

Manali

मनाली। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को आई तेज बारिश ने जहां जीवन अस्त व्यस्त कर दिया वहीं पर मनाली में भयंकर वर्षा के कारण चंडीगढ़-मनाली (Chandigarh-Manali) हाईवे पूरी तरह जाम हो गया है। जिसे वाहनों की लंबी-लंबी कतारों के अलावा पूरा रास्ता ही दूसरे शहरों से आवाजाही पर भी थम गया है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले के फेमस टूरिस्ट स्पॉट मनाली में भारी बारिश हुई है।

बारिश से मनाली के भजोगी नाले में बाढ़ आ गई और घरों सहित वोल्वो बस स्टैंड में पानी घुसा, इस दौरान हाईवे के ऊपर से नाला बहने लगा और सारा सैलान सडक़ पर आ गया।

बता दें कि मनाली के वोल्वो बस स्टैंड से एक सडक़ शहर के लिए कटती है और हाईवे नीचे से गुजरता हुआ आगे जाता है। बुधवार सुबह भारी बारिश से नाले का पानी वार्ड एक, दो व तीन में लोगों के घरों में जा घुसा। साथ ही मनाली वोल्वो बस स्टैंड भी नाले में तबदील हो गया।

यहां पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में भी पानी भर गया। साथ ही चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर सारा मलबा आ गया। मनाली प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि वो नदी नालों के पास न जाएं और सतर्क रहें।