चंडीगढ़ नगर निगम ने फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी के लिए मांगे आवेदन, जानिए कब तक भरे जाएँगे

चंडीगढ़ नगर निगम ने फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी के लिए मांगे आवेदन, जानिए कब तक भरे जाएँगे

Finance and Contract Committee

Finance and Contract Committee

Finance and Contract Committee: चंडीगढ़ नगर निगम की पहली जनरल हाउस मीटिंग(general house meeting) 28 जनवरी को नए मेयर अनूप गुप्ता की अध्यक्षता में होगी। 17 जनवरी को गुप्ता ने मेयर का चुनाव जीता था। दूसरी ओर, एमसी की वित्त एवं अनुबंध समिति(Finance and Contract Committee) के सदस्यों का भी चुनाव होना है।

इसके लिए 23 जनवरी शाम 5 बजे तक नामांकन मांगे गए हैं। नगर निगम सचिव(municipal secretary) ने सभी निर्वाचित पार्षदों व नगर सांसद किरण खेर को नामांकन भरने के लिए पत्र लिखा है।

चंडीगढ़ नगर निगम (प्रक्रिया एवं कार्य संचालन) रेगुलेशन, 1966 के रेगुलेशन 58 के सब-रेगुलेशन (2) के तहत नोटिस जारी किया गया है. कहा गया है कि 23 जनवरी तक अपना नामांकन भर लें.

मतदान की संभावना / likely to vote

बता दें कि अगर कोई पार्टी सदस्यों की निर्धारित संख्या से अधिक नामांकन करती है और सदस्यों की निर्धारित संख्या से अधिक नामांकन आता है तो मतदान भी हो सकता है। F&CC के स्थायी सदस्यों की संख्या पाँच है। जबकि इसकी अध्यक्षता मेयर करते हैं और कमिश्नर भी बैठक में मौजूद रहते हैं. पूर्व मेयर सरबजीत कौर के कार्यकाल में विपक्ष ने सदन में यह मुद्दा उठाया था कि एफएंडसीसी में बिना पास किए ही सदन में बजट पेश कर दिया गया. ऐसे में F&CC की ताकत कम की जा रही है।

यह पढ़ें:

बार बार इंटरनेट की तार कटने से बच्चों और युवाओं को परेशानी

सत्य पाल जैन ने उपकुलपति के सम्मान में लंच का आयोजन किया

चंडीगढ़ प्रशासन ने 2023-24 के लिए केंद्र से मांगे 7000 करोड़, देखिए क्या है पूरी खबर