Chandigarh District Court Bomb News Updates: चंडीगढ़ कोर्ट में पुलिस ढूंढती रही बम और हाथ लगी यह चीज

चंडीगढ़ कोर्ट में पुलिस ढूंढती रही बम और हाथ लगी यह चीज; यह है वो लेटर, जिसकी 5 लाइनों ने सांसें अटका दीं

Chandigarh District Court Bomb News Updates

Chandigarh District Court Bomb News Updates

Chandigarh District Court Bomb News Updates: चंडीगढ़-पंचकूला में आज सारा दिन खलबली मची रही। दरअसल, शुरुवात हुई पंचकूला कोर्ट से। जहां के एक वाशरूम से एक धमकी भरा लेटर मिला। जिसमें लिखा था- चंडीगढ़ के 43 बस स्टैंड और यहां स्थित जिला कोर्ट में बम धमाका या आतंकी हमला होगा। लेटर में पंचकूला कोर्ट का भी जिक्र था। जिसके बाद जहां पंचकूला पुलिस अलर्ट मोड में आ गई तो वहीं तत्काल इस बारे में चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना की गई।

इधर, सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस में भी हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में चंडीगढ़ पुलिस के कई आलाधिकारी, स्थानीय पुलिस टीम व बम स्क्वायड, डाग स्क्वायड, आपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच जैसी तमाम यूनिटें मौके पर पहुंच गईं और तत्परता के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। बतादें कि,  चंडीगढ़ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जिला कोर्ट परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल दिया था और कोर्ट को चारो तरफ से सील किया गया था। लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बम तो क्या, बमनुमा चीज भी नहीं मिली।

चंडीगढ़ पुलिस की कार्यवाहक एसएसपी मनीषा चौधरी ने इसकी जानकारी दी है। एसएसपी मनीषा चौधरी ने बताया कि, सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कोई बम नहीं मिला लेकिन इस बीच एक संदिग्ध बैग जरुर हाथ लगा। बैग में एक टिफिन और एक बोतल थी। हालांकि, कोई संदेह या कोई चूक न रह जाए। इसलिए चंडीमंदिर से आर्मी की टीम को जांच के लिए बुलाया गया। आर्मी ने भी जांच के बाद बताया कि बैग में कोई भी चिंताजनक चीज नहीं है।

यह है वो लेटर

Chandigarh District Court Bomb News Updates
Chandigarh District Court Bomb News Updates

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी