सावधान! चंडीगढ़ में कट्टा लेकर घूम रहे स्नैचर्स, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े इस स्नैचर के पास मिलीं ये-ये चीजें

सावधान! चंडीगढ़ में कट्टा लेकर घूम रहे स्नैचर्स, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े इस स्नैचर के पास मिलीं ये-ये चीजें

Chandigarh Crime Branch arrested snatcher with gun

Chandigarh Crime Branch arrested snatcher with gun

Chandigarh News : सिटी ब्यूटीफुल में स्नैचिंग की अधिक वारदातें देखने को मिलती हैं| अक्सर शहर की अलग-अलग जगहों पर स्नैचर्स किसी न किसी के साथ छीना-झपटी करते हैं और फरार हो जाते हैं| इस दौरान कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं| आलम यह है कि शहर में स्नैचरों के पास तमंचे-कट्टे भी हैं| यानि लोगों को बेहद सावधान रहने की जरुरत है|

बतादें कि, चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शहर से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है| जिसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है| पकड़े गए स्नैचर की पहचान सेक्टर 26 बापू धाम कॉलोनी के रहने वाले 22 वर्षीय शाकिब मोहम्मद के रूप में हुई है। ध्यान रहे कि, चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच काफी एक्टिव है| क्राइम ब्रांच ने पहले भी कई मामलों में सफलता पाई है|

कैसे पकड़ा गया स्नैचर?

जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की सुपरविजन में क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह अपनी टीम के साथ शनिवार को पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली कि एक जून को थाना 26 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर स्नैचर सेक्टर 26 स्थित वीआईपी गेट पुलिस लाइन की साइड सक्रिय है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और स्नैचर को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली| स्नैचर को पकड़ने के बाद  क्राइम ब्रांच ने उसके पास से विवो कंपनी का मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

स्नैचिंग कैसे की थी?

जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों समाधि गेट मनीमाजरा के रहने वाले संजय कुमार ने पुलिस को बताया था कि एक जून को जब वह अपने चंडीगढ़ नंबर ऑटो से बापूधाम सेक्टर 26 जा रहा था और इस बीच जैसे ही वह कच्चे रास्ते होते हुए बापूधाम की बैक साइड पहुंचा तो यह शातिर स्नैचर उसकी ऑटो में बैठ गया आके और इसके बाद देखते ही देखते उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया|

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी