Chandigarh Candle Factory Fire: चंडीगढ़ की मोमबत्ती फैक्ट्री में आग, धुआं-धुआं हुआ आसपास का माहौल
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

चंडीगढ़ की मोमबत्ती फैक्ट्री में आग; धुआं-धुआं हुआ आसपास का माहौल, मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की टीम ने संभाला मोर्चा

Chandigarh Candle Factory Fire

Chandigarh Candle Factory Fire

Chandigarh Candle Factory Fire: चंडीगढ़ से पिछले दिनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं| अभी हाल ही में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक शराब फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई थी| वहीं अब आग लगने की ताजी घटना  चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा से सामने आई है| जहां एक मोमबत्ती फैक्ट्री आग का शिकार हुई|

मोमबत्ती फैक्ट्री में आग लगने से उठे भयंकर धुएं के गुबार ने आसपास के माहौल में सांसे लेनी दूभर कर दीं| लोग घबरा गए| फिलहाल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई| जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला| गनीमत रही कि, आग की इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है|

आग लगने के कारण की जांच

इधर, आग लगने की घटना के पीछे वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है| आग कैसे लगी? क्या कोई लापरवाही रही? इसकी जांच की जा रही है| फिलहाल, आग की घटना से आस-पास भी काफी नुकसान हो सकता था|

वीडियो देखें

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी