Chandigarh 43 Bus Stand Drug Sold| चंडीगढ़ में 43 के बस स्टैंड पर बिकता है नशा; पार्षद को डरी-सहमी मिली युवती

चंडीगढ़ में 43 के बस स्टैंड पर बिकता है नशा; पार्षद को डरी-सहमी मिली युवती, पूछताक्ष में होश उड़े, फटाफट बुलाई पुलिस

Chandigarh 43 Bus Stand Drug Sold

Chandigarh 43 Bus Stand Drug Sold

Chandigarh 43 Bus Stand Drug Sold: पंजाब में नशा किस-कदर नौजवानों को चौपट कर रहा है। यह किसी से छुपा नहीं है। पंजाब में नशे को लेकर स्थिति बेहद भयावह है। वहीं ऐसी स्थिति चंडीगढ़ में न बनने पाए। इसके लिए सावधान रहना होगा। दरअसल, वार्ड नंबर-23 से आप पार्षद प्रेमलता ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी है। पार्षद प्रेमलता का कहना है कि, चंडीगढ़ में 43 के बस स्टैंड पर नशा बेचा जा रहा है।

प्रेमलता ने बताया कि, सोमवार सुबह वह अपनी बेटी को बस स्टैंड छोड़ने गईं थीं। जहां इस दौरान उनकी नजर वहां एक युवती पर पड़ी जो कि संदिग्ध अवस्था में कंबल लेकर डरी-सहमी सी एक कोने में बैठी हुई थी। इसके बाद जब वह उस युवती के पास पहुंची और उससे पूछा कि वह यहां इस तरह से क्यों बैठी है? कहां से आई है? क्या कोई प्रॉब्लम है? प्रेमलता के अनुसार, पूछने पर युवती जो बताया उसे सुनकर वह हैरान रह गईं और उन्होने फटाफट पुलिस को फोन किया।

प्रेमलता का कहना है कि, युवती के लगभग 3 महीनों से इसी हालात में होने का पता चला है। वहां आसपास के दुकानदारों का भी यही कहना है। युवती को यहां नशा बेचा जाता है। इसके अलावा उसके नशे की हालत में होने पर कल रात 3-4 लड़को ने उससे छेड़छाड़ की कोशिश भी की है। रात वाली इस घटना ने उसे और डरा दिया है।

प्रेमलता ने कहा कि, जहां युवती बैठी थी वहां से पुलिस चौकी बिलकुल पास में है। लेकिन युवती को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाने की बजाय उसे नशे की दलदल की तरफ जाने दिया जा रहा है। प्रेमलता ने बताया कि थोड़ी बहुत इन्क्वायरी में यह पता चला कि कझहेड़ी गांव की 4 महिलाएं नशा बेचने आती हैं। प्रेमलता ने कहा कि वह जल्द ही एन जी ओ और एसोसिएशन को साथ लेकर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी। साथ ही चंडीगढ़ की एसएसपी से उनकी अपील है कि नशे के इस मामले को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।