चंडीगढ़ में थाने के बाहर इतना क्यों रो रहीं हैं एक मां की आंखें, जानिए क्या है पूरा मामला? पुलिस से बात की तो मिला ऐसा जवाब
BREAKING
दिल्ली में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, VIDEO खौफनाक; देखते ही देखते चंद सेकेंड में मलबा बनी, दहशत में आए लोग, मौके पर थी पुलिस हर 5 साल में 5 मिनट निकाल लें; CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वोट डालने को लेकर लोगों से की यह अपील, कहा- मैं हमेशा चिंतित रहा VIDEO यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित; 10th में 89.55% और 12th में 82.60% स्टूडेंट्स पास, यहां टॉपर्स लिस्ट देखें BJP में शामिल हुए तजिंदर सिंह बिट्टू; सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया, पंजाब के सीनियर नेता, जॉइनिंग के बाद छोड़ी हुई पार्टी पर क्या कहा जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, अभी राहत नहीं; जमानत पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा, अब इस तारीख पर निगाहें

चंडीगढ़ में थाने के बाहर इतना क्यों रो रहीं हैं एक मां की आंखें, जानिए क्या है पूरा मामला? पुलिस से बात की तो मिला ऐसा जवाब

Chandigarh 15 year old Lavanya accident case

Chandigarh 15 year old Lavanya accident case

Chandigarh News : चंडीगढ़ में एक तरफ जिस तरह से आसमान से बारिश झड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ यहां गम की मारी एक मां की आंखों से भी आंसू झड़ने बंद नहीं हो रहे हैं| थाने के बाहर मां बस रोये जा रही है| इस तस्वीर को देख मन बेहद व्यथित हो उठता है| फिलहाल, पूरा मामला क्या है? वो आपको बताते हैं| दरअसल, पूरा मामला एक हादसे से जुड़ा हुआ है| शायद आपने चंडीगढ़ में एक 15 की बच्ची की हादसे में ददर्नाक मौत की खबर जरूर पढ़ी होगी| बच्ची का नाम लावन्या था|

बतादें कि, 15 वर्षीय लावन्या के साथ हादसा तब हुआ जब वह बीते मंगवलार शाम को बॉटनिकल गार्डन में सहेलियों के साथ बर्थडे मनाने पहुंची थी| यहां कुछ देर ठहरने के बाद जब लावन्या बॉटनिकल गार्डन से बाहर निकली और सड़क क्रॉस करने लगी तो इतने में ही पीजीआई की तरफ से तेज रफ्तार में चली आ रही हिमाचल नंबर की कार ने उसे अपनी चपेट में लिया| टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के टकराने के बाद लावन्या कई फ़ीट ऊपर हवा में उछल गई और उछलकर सीधा कार के आगे के शीशे के ऊपर आकर के गिर गई| जिससे लावन्या के पूरे सिर में काफी ज्यादा चोट आई| जिसके बाद उसे इलाज के लिए PGI अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान ही लावन्या की सांसे टूट गईं|

अब इन्साफ के लिए थाने के बाहर रो रही है मां...

आप समझ ही सकते हैं कि किसी मां का बच्चा जब कहीं गुम हो जाता है तो मां का दिल फट पड़ता है, यह तो फिर ऐसी मां है कि जिसका बच्चा अब कभी लौटकर ही नहीं आने वाला| आपको बतादें कि, जिस गाड़ी से 15 वर्षीय लावन्या को टक्कर मारी गई उसे एक युवती चला रही थी| जिसकी पहचान सुरभि निवासी न्यू चंडीगढ़ के रूप में हुई है| पुलिस ने अभीतक आरोपी युवती सुरभि को गिरफ्तार नहीं किया है| जिसे लेकर मृतक लावन्या के परिवार वालों में नाराजगी है और वह थाने के बाहर पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई करने और इन्साफ देने की मांग कर रहे हैं|

सारंगपुर थाने के बाहर जमा हुए परिजन... बोले नहीं करेंगे अंतिम संस्कार ..

आपको बतादें कि, हादसे का यह पूरा मामला थाना सारंगपुर के अंतर्गत आता है| इसी थाने के बाहर जमा मृतक लावन्या के परिजनों का कहना है कि वह तबतक बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे जबतक पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं करती| सदमे में मृतक लावन्या की मां का रोते हुए कहना है कि उसकी बच्ची की जिसने दुनिया खत्म कर दी| उसे कड़ी सजा दी जाए| जब उसकी बच्ची को जान से मारने वाली आरोपी युवती पर कार्रवाई होगी तभी बच्ची की आत्मा को शांति मिलेगी और वह भी उसका अंतिम संस्कार कर पाएंगे|

परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में ढीला ढाल रही है| वहीं जब पुलिस से बात की तो उसका कहना है कि कामों में व्यस्त रहने के चलते आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकी| जल्द ही मामले में बनती कार्रवाई होगी| आपको बतादें कि, मृतक लावन्या का पोस्टमार्टम बीते बुधवार की ही हो चुका है|

अफसर बनना चाहती थी ...

बताते हैं कि, लावन्या सेक्टर 44 के गवर्नमेंट सरकारी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा थी। वह पढ़ने में बहुत होशियार थी और उसका सपना था कि उसे आगे चलकर अफसर ही बनना है| वह अक्सर अफसर बनने के बारे में घर में बातें किया करती थी| लेकिन शायद उसे नहीं पता था कि उसकी जिंदगी उसके लिए कुछ और ही सोंचकर बैठी हुई है| लावन्या अपने परिजनों के लिए अब अपनी यादों का कोरा लिफाफा छोड़ गई है| परिजन ताउम्र रह-रहकर लावन्या को याद करेंगे|

Report - Ranjeet Shammi