Cash and material worth Rs 14 crore seized in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में 14 करोड़ की नगदी और सामग्री जब्त

Cash and material worth Rs 14 crore seized in Madhya Pradesh

Cash and material worth Rs 14 crore seized in Madhya Pradesh

Cash and material worth Rs 14 crore seized in Madhya Pradesh- भोपाल। मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अवैधानिक तौर पर धनराशि और सामग्री के परिवहन पर नजर रखी जा रही है। जगह-जगह चेक पोस्ट बना दिए गए हैं और दस्ते तैनात हैं। इसके चलते बीते छह दिनों में14 करोड़ से ज्यादा की नगदी और सामग्री जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। 21 मार्च तक 14 करोड़ 22 लाख 98 हजार 274 रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त की गयी हैं। 3 लाख 11 हजार 371 लीटर मदिरा जब्त की गयी है। इसका मूल्य 4 करोड़ 3 लाख 85 हजार 101 रूपये है।

उन्होेंने आगे बताया कि 2 करोड़ 43 लाख 97 हजार 378 रूपये मूल्य के 3 हजार 236 किलोग्राम ड्रग्स और 60 लाख 21 हजार रूपये मूल्य की 90 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं जब्त की गई हैं। साथ ही 6 करोड़ 41 लाख 66 हजार 395 रूपये मूल्य की अन्य सामग्रियां (रेडीमेड, गारमेंटस आदि) और 73 लाख 28 हजार 400 रूपये नगद जब्त किये गये हैं।