Cash and Laptop Stolen from car at Chandigarh Sukhna Lake

चंडीगढ़ में सुखना लेक घूमने जाते हैं तो सावधान; हिमाचल से परिवार आया था, घूमकर लौटा तो पैरों तले जमीन खिसक गई, देखें क्या हुआ?

Cash and Laptop Stolen from car at Chandigarh Sukhna Lake

Cash and Laptop Stolen from car at Chandigarh Sukhna Lake

Chandigarh Sukhna Lake: चंडीगढ़ की मशहूर जगहों में शुमार सुखना लेक पर अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं तो सावधान हो जाएं। आपका घूमना तो ठीक है लेकिन ऐसे में आप भारी नुकसान उठा सकते हैं। दरअसल, लेक पर आजकल चोरों का गिरोह एक्टिव हो रखा है। चोरों का यह गिरोह लेक आने वालों लोगों की कारों पर नजर रखता है और मौका लगते ही अपने काम को अंजाम दे डालता है। चोरों का यह गिरोह कारों से सामान चोरी करने का काम कर रहा है। इसलिए अगर आप सोचते हैं कि लेक में खड़ी कार में आपका सामान सुरक्षित हैं तो आप गलती कर रहे हैं।

बतादें कि, हिमाचल का एक परिवार चंडीगढ़ सुखना लेक पर घूमने आया था। पार्किंग में कार खड़ी कर परिवार घूमने चला गया। लेकिन जब लौटा तो आँखें फटी रह गईं। कार तो मौके पर मौजूद थी लेकिन उसमें रखा कीमती सामान गायब हो चुका था। चोर कार का हल्का सा शीशा तोड़ नकदी से भरा एक बैग और एक लैपटॉप सहित जरुरी कागजात पार कर ले गए।

जानकारी के मुताबिक, हिमाचल के जिला मंडी के रहने वाले शिकायतकर्ता जगतार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को अपने निजी काम से परिवार के साथ चंडीगढ़ आया था और इस बीच वह रात करीब 11:30 बजे सुखना लेक घूमने पहुंचा। जहां उसने अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार सीढ़ी नंबर 3 के पार्क कर दी।

वहीं जब वह लेक घूमकर वापिस लौटा तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कार का बाई तरफ का शीशा हल्का टूटा हुआ था अंदर रखा लेडीज पर्स गायब था। जिसमें एक लाख 75 हज़ार रूपए की नगदी थी। इसके साथ ही एक ब्राउन रंग का छोटा पर्स भी गायब मिला। जिसमें अलग से 20 हजार रूपए की नगदी थी। इसके अलावा कार में रखे लैपटॉप के साथ-साथ पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस भी गायब हो रखा था। यह सब देख उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बतादें कि, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बंबीहा गैंग पर शिकंजा; पुलिस ने फिर दबोचे 2 गुर्गे, पहले 5 गिरफ्तार किए थे, लॉरेंस गैंग से चलती है वर्चस्व की जंग

25 मार्च को भी घटी से कार से चोरी की घटना

मालूम रहे कि, इससे पहले हाल ही में 25 मार्च को भी सुखना लेक पर एक कार से चोरी की घटना घटी थी। हरियाणा के जिला अंबाला के रहने वाले 20 वर्षीय शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वह 25 मार्च को रात्रि 9:30 बजे सुखना लेक पर घूमने के लिए कार में सवार होकर आया था। उसने कार सीढ़ी नंबर 2 की पार्किंग में लॉक कर खड़ी कर दी और सुखना लेक ट्रैक पर टहलने लगा। लेकिन जब करीब 10:15 बजे वह वापस आया तो उसने देखा कि कार तो लॉक थी। लेकिन कार में से दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन और कार में रखा पर्स गायब था। पर्स में उसके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और कुछ आईडेंटिटी प्रूफ थे। जिसके बस उसने सूचना तुरंत पुलिस को दी। यह मामला अभी तक नहीं सुलझा है और एक घटना और सामने आ गई।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

यह भी पढ़ें- ठोको ताली... आ रहे हैं 'गुरु'; पटियाला जेल से रिहा हो रहे नवजोत सिद्धू, ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर आ गई जानकारी