दर्दनाक हादसा: संतुलन बिगड़ने से दूसरे वाहन से भिड़ी कार, तीन युवकों की मौत
BREAKING
मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान; लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, कोच्चि से यात्रियों को लेकर आ रहा था, बॉडी पार्ट्स को नुकसान हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक कुमार रॉय DG जेल बनाए गए, 1 ही महीने के अंदर दूसरी बार ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें राहुल गांधी ने मीडिया से कहा- सदन में मुझे बोलने नहीं देते; संसद सत्र के पहले दिन ही हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई पति को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर करंट लगाकर मारा; अब दिल्ली में पत्नी का खौफनाक कांड, प्रेमी के साथ रहने की चाह में की हत्या बरेली में कार सवारों की दबंगई... होमगार्ड बोनट पर लटका, चालक 5 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा गाड़ी

दर्दनाक हादसा: संतुलन बिगड़ने से दूसरे वाहन से भिड़ी कार, तीन युवकों की मौत

दर्दनाक हादसा: संतुलन बिगड़ने से दूसरे वाहन से भिड़ी कार

दर्दनाक हादसा: संतुलन बिगड़ने से दूसरे वाहन से भिड़ी कार, तीन युवकों की मौत

दिल्ली। सिवानी मंडी में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर मंगलवार की रात करीब दो बजे संतुलन बिगड़ने से एक कार दूसरे अज्ञात वाहन से जा टकराई। हादसे में कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक सिवानी का रहने वाला है। वहीं दो युवक गांव बुद्धशेली के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान गांव बुद्धशेली निवासी मनजीत (23), हितेश (21) और सिवानी के वार्ड-11 निवासी सन्नी (25) के रूप में हुई है। 


बुद्धशेली के रहने वाले युवक हिसार में भात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। गेंडावास और बुद्धशेली के बीच यह हादसा हुआ है। तीन युवकों की मौत से परिवारों में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात को करीब दो बजे एक कार हिसार से गांव बुद्धशेली जा रही थी।


राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतुलन बिगड़ने से कार दूसरी साइड जा घुसी और एक अज्ञात वाहन से टकरा कर पलट गई। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। अज्ञात वाहन घटना के बाद मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी गई है। तीनों शवों का भिवानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।