न चाहते हुए भी धोनी वाली लिस्ट में जुड़ गए कप्तान रविंद्र जडेजा, अपने नाम कर लिया यह खराब रिकॉर्ड

न चाहते हुए भी धोनी वाली लिस्ट में जुड़ गए कप्तान रविंद्र जडेजा, अपने नाम कर लिया यह खराब रिकॉर्ड

न चाहते हुए भी धोनी वाली लिस्ट में जुड़ गए कप्तान रविंद्र जडेजा

न चाहते हुए भी धोनी वाली लिस्ट में जुड़ गए कप्तान रविंद्र जडेजा, अपने नाम कर लिया यह खराब रिकॉर्ड

नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा आइपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि उनकी कप्तानी में अब तक कोई ऐसा स्पार्क तो नहीं दिखा है जिससे ये कहा जा सके कि वो इस टीम को धौनी जैसी कोई सफलता दिला पाएंगे। पिछले दो मैचों में अपनी टीम के लिए जडेजा ने 26* और 17 रन की पारी खेली थी, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ वो शून्य पर आउट हो गए। जडेजा जब इस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तब टीम को उनकी जरूरत थी, लेकिन वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में तीन गेंदों का सामना किया। इस मैच में शून्य पर आउट होने के साथ-साथ उन्होंने एक बेहद खराब रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। 

सीएसके के कप्तान आइपीएल में पहली बार पंजाब किंग्स के खिलाफ शून्य पर हुआ आउट

सीएसके के लिए आइपीएल के पिछले 12 सीजन में एम एस धौनी ने कप्तानी की थी और वो एक बार भी इस दौरान पंजाब टीम के खिलाफ शून्य पर आउट नहीं हुए थे। वहीं 13वें सीजन में सीएसके टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा को दी गई और इस सीजन में पंजाब के खिलाफ हुए मैच में वो शून्य पर आउट हुए। यानी वो आइपीएल में सीएसके के पहले कप्तान बन गए जो पंजाब टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए और शर्मनाक रिकार्ड बना दिया। आइपीएल में सीएसके के लिए सुरेश रैना ने भी कुछ मैचों में कप्तान की थी, लेकिन वो भी कभी बतौर कप्तान पंजाब के खिलाफ शून्य पर आउट नहीं हुए थे।

आपको बता दें कि सीएसके के खिलाफ इस मैच में पंजाब ने 20 ओवर में  8 विकेट पर 180 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही और इस टीम ने पावरप्ले यानी 6 ओवर में 4 विकेट पर सिर्फ 27 रन ही बना पाई। पावरप्ले में रितुराज गायकवाड़ एक रन, राबिन उथप्पा 13 रन, मोइन अली और रवींद्र जडेजा जीरो के स्कोर पर आउट हुए। यही नहीं सीएसके ने 36 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और पांचवा विकेट अंबाती रायुडू का था जो 13 रन पर आउट हुए थे। इस मैच में सीएसके टीम 126 रन पर आल आउट हो गई और उसे 54 रन से हार मिली।