Bullets fired at JCB owner in Nalagarh, matter of old enmity

नालागढ़ में जेसीबी मालिक पर चलाई गोलियां, पुरानी रंजिश का है मामला

Bullets fired at JCB owner in Nalagarh, matter of old enmity

Bullets fired at JCB owner in Nalagarh, matter of old enmity

सोलन:बीबीएन में खनन माफिया अपनी पैर तेजी से पसार रहा है। खनन माफिया के हौंसले इंतना बुलंद है कि सरेआम गोली चलने का घटनाएं हो रही है। ताजा घटना नालागढ़ के बगलैहड़ पंचायत की है, जहां पुरानी दुश्मनी के कारण देर रात काम से लौट रहे जेसीबी मालिक और ड्राइवरों खनन माफिया ने गोलियां चला दीं। इस घटना में जेसीबी मालिक व युवक बाल-बाल बचे। मामला पुरानी रंजिश का है।

जानकारी के मुताबिक, आधी रात को खनन माफिया और जेसीबी मालिक के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद खनन माफिया ने अचानक जेसीबी मालिक और जेसीबी पर गोलियां चला दीं। खनन माफिया की ओर से चलाई गई गोलियां जेसीबी के शीशे पर लगी। गनीमत यह रही कि जेसीबी पर सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। इसके बाद आरोपियों ने जेसीबी के मालिक रिकी राणा पर भी गोलियां चलाईं, लेकिन जेसीबी मालिक ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद संदिग्ध घटनास्थल से भाग गए।

घटना की सूचना जेसीबी के मालिक ने तुरंत जोगो पुलिस स्टेशन में दी और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी को कब्जे में ले लिया। जेसीबी पर चली गोलियों के नमूने लेने के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। डीएसपी फिरोज खान ने कहा कि गोलीबारी देर रात हुई है। मामला पुरानी रंजिश का है, जिसके चलते यह घटना हुई है। तीन संदिग्ध मौके से भाग गए और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।