Bullets fired at JCB owner in Nalagarh, matter of old enmity
BREAKING
ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को प्राइवेट लंच पर बुलाया; व्हाइट हाउस के बंद कमरे में दोनों के बीच बैठक, भारत को आखिर क्या संकेत?

नालागढ़ में जेसीबी मालिक पर चलाई गोलियां, पुरानी रंजिश का है मामला

Bullets fired at JCB owner in Nalagarh, matter of old enmity

Bullets fired at JCB owner in Nalagarh, matter of old enmity

सोलन:बीबीएन में खनन माफिया अपनी पैर तेजी से पसार रहा है। खनन माफिया के हौंसले इंतना बुलंद है कि सरेआम गोली चलने का घटनाएं हो रही है। ताजा घटना नालागढ़ के बगलैहड़ पंचायत की है, जहां पुरानी दुश्मनी के कारण देर रात काम से लौट रहे जेसीबी मालिक और ड्राइवरों खनन माफिया ने गोलियां चला दीं। इस घटना में जेसीबी मालिक व युवक बाल-बाल बचे। मामला पुरानी रंजिश का है।

जानकारी के मुताबिक, आधी रात को खनन माफिया और जेसीबी मालिक के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद खनन माफिया ने अचानक जेसीबी मालिक और जेसीबी पर गोलियां चला दीं। खनन माफिया की ओर से चलाई गई गोलियां जेसीबी के शीशे पर लगी। गनीमत यह रही कि जेसीबी पर सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। इसके बाद आरोपियों ने जेसीबी के मालिक रिकी राणा पर भी गोलियां चलाईं, लेकिन जेसीबी मालिक ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद संदिग्ध घटनास्थल से भाग गए।

घटना की सूचना जेसीबी के मालिक ने तुरंत जोगो पुलिस स्टेशन में दी और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी को कब्जे में ले लिया। जेसीबी पर चली गोलियों के नमूने लेने के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। डीएसपी फिरोज खान ने कहा कि गोलीबारी देर रात हुई है। मामला पुरानी रंजिश का है, जिसके चलते यह घटना हुई है। तीन संदिग्ध मौके से भाग गए और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।