अमरोहा में सरकारी भूमि कब्ज़ा कर बनाए मदरसे पर चला बुलडोजर, जुमे की नमाज को लेकर भी था विवाद

अमरोहा में सरकारी भूमि कब्ज़ा कर बनाए मदरसे पर चला बुलडोजर, जुमे की नमाज को लेकर भी था विवाद

अमरोहा में सरकारी भूमि कब्ज़ा कर बनाए मदरसे पर चला बुलडोजर

अमरोहा में सरकारी भूमि कब्ज़ा कर बनाए मदरसे पर चला बुलडोजर, जुमे की नमाज को लेकर भी था विवाद

यूपी के अमरोहा जिले में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए अवैध मदरसे पर बुलडोजर चलवा दिया है। अवैध मदरसे में सामूहिक नमाज को लेकर विवाद के हालात बन गए थे। जांच में जमीन सरकारी निकली तो निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर प्रशासन एंटी भूमाफिया कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा है।अमरोहा प्रशासन ने जिस निर्माण को गिराया है, वहां अवैध तरीके से मदरसा संचालित हो रहा था और धार्मिक क्रियाकलाप कर नई परंपरा डाली जा रही थी।
अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव जेबडा में शुक्रवार को उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी, जब अवैध रूप से बने मदरसे में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने राजस्व टीमों को कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

एसडीएम हसनपुर सुधीर कुमार और सीओ सतीश पांडे के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और ग्राम जेवड़ा में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मदरसे को जेसीबी चलाकर गिरवा दिया। एसडीएम ने मीडिया को बताया कि मदरसा ग्राम समाज की जमीन पर संचालित किया जा रहा था और उसमें नमाज भी पढ़ी जा रही थी। पहले वहां मकान बनाया गया औरे बाद में मदरसे का रूप दे दिया गया था।