अंबाला में भाई बना हैवान, प्राइवेट पार्ट समेत शरीर पर 30 जगह वार कर मुंहबोली बहन का किया मर्डर

अंबाला में भाई बना हैवान, प्राइवेट पार्ट समेत शरीर पर 30 जगह वार कर मुंहबोली बहन का किया मर्डर

Brother Killed sister in Ambala

Brother Killed sister in Ambala

अंबाला। Brother Killed sister in Ambala अंबाला कैंट के कच्चा बाजार के रहने वाले करण ने सोमवार रात अपनी बहन भावना उर्फ मुस्कान पर चाकू से वार कर के हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक करीब तीस वार किए। आरोपित वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

घायल हालत में महिला को कैंट के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार करीब दो साल पहले भावना की शादी मेरठ के रहने वाले अंकुर से हुई थी।

करण पर पहले भी सट्टेबाजी आर्म्स-एक्ट मारपीट के केस दर्ज

विवाद के चलते भावना व अंकुर के बीच मामला तलाक तक पहुंच गया था। इसी से करण भी नाराज चल रहा था। करण पर पहले भी सट्टेबाजी आर्म्स एक्ट मारपीट के केस दर्ज हैं। आरोपित फरार है जबकि उसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार भावना की अंकुर से शादी के बाद विवाद हो गया था। जिसके चलते महिला अपने मायके में रह रही थी। बताया जाता है कि करीब दस लाख रुपये में तलाक केस निपट रहा था।

बद्दी में किसी फैक्ट्री में करता है काम 

लेकिन मायके वालों ने कथित रूप से मना कर दिया। भावना की मां का कहना था कि लड़की को बसाना है। अंकुर को परिवार ने बेदखल किया हुआ है और वह बद्दी में किसी फैक्ट्री में काम करता है।

पेट और गर्दन पर किए करीब तीस वार 

वह सोमवार को ही बद्दी से आया था। किसी बात पर स्वजनों से विवाद हुआ। इसी के चलते अंकुर ने अपनी बहन भावना पर चाकू से वार करने शुरू कर दिए। पेट और गर्दन पर करीब तीस वार किए। वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घायल हालत में भावना को नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट लाया गया।

शादी डॉट-कॉम पर हुआ था रिश्ता

यहां पर डॉक्टर ने भावना को मृत घोषित कर दिया। उधर वारदात से पहले करण ने फेसबुक पर पोस्ट भी डाली थी। जिसमें करण ने बताया था कि किस तरह शादी डॉट-कॉम पर रिश्ता हुआ।

पुलिस ने शिकायत के बाद शुरू की कार्रवाई

शादी के महज एक माह बाद ही उसकी बहन को मेरठ सिटी के एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया। अस्पताल पहुंचे कैंट थाना पुलिस(Ambal Police) ने स्वजनों के बयान लिए और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह पढ़ें:

गृह मंत्री अनिल विज को एम डब्ल्यु बी ने सौंपा ज्ञापन, अन्य वर्गों की तरह पत्रकारों के परिवारों में भी सभी को मिलनी चाहिए पेंशन

Haryana : विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ही कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें अधिकारी: दूड़ाराम

Haryana : प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 11वें दिन 71 स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम, लोगों में बढ़ा विश्वास, पात्र लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ