Bomb Information at Passenger Trains in Haryana: हरियाणा में हड़कंप; 2 पैसेंजर ट्रेनों में बम होने की सूचना

हरियाणा में हड़कंप; 2 पैसेंजर ट्रेनों में बम होने की सूचना, सोनीपत और जींद में रोकी गईं दोनों ट्रेनें, एक्शन मोड में चल रही सर्चिंग

Bomb Information at Passenger Trains in Haryana

Bomb Information at Passenger Trains in Haryana

Bomb Information at Passenger Trains: हरियाणा में 2 पैसेंजर ट्रेनों में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में एक पैसेंजर ट्रेन सोनीपत के गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोकी गई है। जबकि दूसरी पैसेंजर ट्रेन जींद के पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। रेलवे पुलिस की टीम एक्शन मोड में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ सर्चिंग कर रही है। बम को लेकर ट्रेनों का चप्पा-चप्पा बारीकी से छाना जा रहा है।

ट्रेनों को पूरी तरह से खाली कराया गया

रेलवे पुलिस की टीम ने दोनों ट्रेनों से यात्रियों को बाहर कर दिया है। ट्रेनें पूरी तरह से खाली करा दी गईं हैं। यहां तक कि, इन ट्रेनों के पास रेलवे प्लेटफार्म पर भी यात्रियों को नहीं रुकने दिया जा रहा। इस पूरे घटनाक्रम में यात्रियों में भी दहशत का माहौल पैदा हो रखा है। वह डरे हुए हैं। फिलहाल रेलवे पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। तसल्ली-बख्श सर्चिंग के बाद ही दोनों ट्रेनें आगे रवाना की जाएंगी।

रेलवे पुलिस का कहना है कि, ट्रेनों में बम मिलता है या नहीं, इसके लिए सर्चिंग हो रही है। अगर बम होने की अफवाह भी फैलाई गई है तो भी जानकारी हो जाएगी. ट्रेनों में बम होने की सूचना से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। पूरी तरह से सर्चिंग तक यात्रियों को रुकना ही पड़ेगा।  

कौन सी ये दो ट्रेनें? जिनमें बम होने की सूचना आई

मिली जानकारी के अनुसार, जींद से पानीपत के रास्ते रोहतक तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 04008 में बम होने की सूचना मिली। यह सूचना रेलवे पुलिस के पास ही आई। जिसके बाद यह पता किया गया कि पैसेंजर ट्रेन कहां पर है? गोहाना के पास लोकेशन मिलने के बाद ट्रेन को गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया।

इधर, दूसरी पैसेंजर ट्रेन की अगर बात करें तो यह ट्रेन 04971 पानीपत से जींद की तरफ आ रही थी कि इसी बीच इस ट्रेन में भी बम होने की सूचना रेलवे के पास पहुंची। जिसके बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन को पिल्लूखेड़ा में रोककर रेलवे पुलिस की टीम ने बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ तलाशी अभियान चलाया।

सूचना देने वाले की भी तलाश

ट्रेनों में बम होने की सूचना देने वाले की भी तलाश शुरू कर दी गई है। आखिर किसने ट्रेनों में बम होने की सूचना दी? यह पता किया जा रहा है। रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सूचना देने वाले का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें- समुद्र में बड़ा हादसा; टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने ले गई टाइटन पनडुब्बी डूबी, पायलट सहित सभी यात्रियों की मौत, बॉडीज की खोज