बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री का आज है जन्मदिन, Shah Rukh Khan ने भी विश करते हुए शेयर किया 'पठान' फिल्म का पोस्टर 

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री का आज है जन्मदिन, Shah Rukh Khan ने भी विश करते हुए शेयर किया 'पठान' फिल्म का पोस्टर 

Bollywood Actress Deepika Padukone birthday wish from Shah Rukh Khan

Bollywood Actress Deepika Padukone birthday wish from Shah Rukh Khan

Bollywood Life: आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का 37वां जन्मदिन है। उनके फैंस की और से तो उन्हें ढेरो शुभकामनाएं आ ही रही है साथ ही उन्हें उनके बॉलीवुड के सभी सितारे भी विश कर रहे है। इसी तरह शाहरुख खान ने भी दीपिका का पोस्टर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने लिखा, "प्यारी दीपिका पादुकोण, तुम पर्दे पर हर अवतार में विकसित हुई हो! तुम पर मुझे गर्व है और प्रार्थना करता हूं कि तुम नई ऊंचाइयों को छुओ'  जन्मदिन मुबारक, ढेर सारा प्यार"। आप भी देख सकते है दीपिका के नए अवतार को इस पोस्टर में। 

डेनमार्क में हुआ जन्म 
शायद कुछ ही लोगो को पता होगा की दीपिका पादुकोण का जन्म डेनमार्क में हुआ है जी हां, ये सच है।  दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क में हुआ था और अभिनेत्री कोंकणी परिवार से समभंद रखती है। दीपिका के पैरेंट्स डेनमार्क से बाद में बैंगलोर शिफ्ट हो गए थे। दीपिका प्रसिद्ध बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं। जो अपने समय में अच्छे खिलाडी भी रह चुके है और आपको बतादें कि दीपिका टेनिस प्लेयर रह चुकी है। 

Deepika Padukone Childhood Photos

अच्छी स्टूडेंट रही है दीपिका पादुकोण 
इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण का  नाम पूरी बुलंदियों पर छाया हुआ है। दीपिका जितना अपने किरदार में अच्छी रहती है उतना ही अपने खेल और पढाई में अच्छी रही है। जी हां, उनकी शुरुआती पढ़ाई बैंगलोर के सोफिया स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने ओपन यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन के लिए एनरोल किया था लेकिन मॉडलिंग के कारण वे पूरी शिक्षा नहीं ले सकीं। 

Mother's Day 2020: Deepika Padukone shares an unseen photo ...

करियर की शुरुआत 
दीपिका ने शुरुआती दौर में बहुत संघर्ष किया था, उन्होंने मॉडलिंग के लिए कई डेली सोप में भी काम किया था और एक शहर से दूसरे शहर जाना भी पडता था। उन्होंने ने लिरिल सोप के विज्ञापन से सबका ध्यान खींचा था। इसके बाद वे लैक्मे फैशन वीक का​ हिस्सा बनी थीं। 2006 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं। इसके साथ ही आपको बतादें  कि दीपिका हिमेश रेशमिया के गाने 'नाम है तेरा' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें फिल्मों के प्रस्ताव मिलना शुरू हो गए थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को निखारने के लिए अनुपम खेर की फिल्म एकेडमी भी जॉइन की।  इसी दौरान फराह खान की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने 'ओम शांति ओम' में उन्हें लिया। इस तरह दीपिका ने पहली फिल्म से ही दर्शको का दिल जीत लिया। 

In Pics: Lesser known facts about Deepika Padukone | Deccan Herald

बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर 
दीपिका पादुकोण ने अपने एक्टिंग के डैम पर भट सी हिट फिल्मे करि और उनकी इसी अदाकारी से उन्हें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मो के भी प्रस्ताव ऐनी लग गए थे। आपको बतादें कि वे विन डीजल के साथ नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा कांस और अन्य इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी वे अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। इन दिनों 'बेशरम रंग' को लेकर विवादों में घिरीं दीपिका की शाहरुख खान के साथ एक बार फिरसे फिल्म 'पठान' में साथ दिखेगी। 

deepika-padukone-indian-actors-in-Hollywood-movies - Pop Culture,  Entertainment, Humor, Travel & More