अफगानिस्तान में नदी पार करते डूबी नाव, कम से कम 20 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में नदी पार करते डूबी नाव, कम से कम 20 लोगों की मौत

Afghanistan Boat Accident

Afghanistan Boat Accident

जलालाबाद। Afghanistan Boat Accident: अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्वी प्रांत नांगरहार (Nangarhar Province) में शनिवार को नाव पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है।

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, नांगरहार प्रांत के सूचना विभाग के प्रमुख कुरैशी बडलून ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "महिलाओं और बच्चों से भरी एक नाव सुबह 7 बजे मोमंद दारा जिले के बसावुल क्षेत्र की नदी में डूब गई।"

पांच लोगों को डूबने से बचाया गया

वहीं, खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच शव बरामद कर लिए गए हैं और बाकियों की तलाश जारी है। साथ ही पांच लोगों को डूबने से बचा लिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।