Blast In Government School Of Chandigarh: चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में कुकर फटा, कर्मचारी बुरी तरह घायल

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में धमाका: किचन में खाना बना रहे थे कर्मचारी, इसी बीच घटना से मच गया हड़कंप

Blast In Government School Of Chandigarh

Blast In Government School Of Chandigarh

Blast In Government School Of Chandigarh : चंडीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में वीरवार सुबह धमाके की घटना से हड़कंप मच गया| दरअसल, शहर के सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह-सुबह मिड-डे मील का खाना बनाया जा रहा था| लेकिन इसी बीच गैस पर चढ़ा कुकर अचानक से फट गया| जहां कुकर फटने से जोरदार धमाका तो हुआ ही साथ ही किचन में मौजूद एक कर्मचारी बुरी तरह से घायल भी हो गया| कुकर के धमाके में कर्मचारी काफी ज्यादा झुलस गया है|

बताया जाता है कि कुछ अन्य को भी हल्की चोटें आई हैं| फिलहाल, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और विभाग के अधिकारियों ने पूरा जायजा लिया है| घटना की जांच की जा रही है| वहीं, सभी का इलाज भी करवाया जा रहा है| बरहाल, गनीमत रही कि कुकर फटने से किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ| इसके साथ ही यह भी खूब गनीमत रही कि किचन में रखे गैस सिलेंडर में आग नहीं लगी, नहीं तो घटना और ज्यादा भयावह हो सकती थी|

कर्मचारी का चेहरा बुरी तरह से झुलसा है

मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल में कुकर फटने से जो कर्मचारी सबसे ज्यादा घायल हुआ है| बताया जाता है कि उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है| कुकर फटने से कर्मचारी के चेहरे को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है| बरहाल, उसका इलाज जारी है|