अमृतसर में फिर हुआ धमाका, स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर ब्लास्ट; मौके पर भारी पुलिस बल

अमृतसर में फिर हुआ धमाका, स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर ब्लास्ट; मौके पर भारी पुलिस बल

Blast in Amritsar

Blast in Amritsar

Blast in Amritsar: पंजाब के अमृतसर में हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट (Heritage Street) पर विस्फोट की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रात 12 बजे के करीब यह हादसा हुआ. जिसकी वजह से सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों पर लगे शीशे चारों तरफ फैल गए. हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. अचानक हुए विस्फोट (sudden explosion) से श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद चंद मिनटों में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.

चिमनी फटने से हुआ धमाका (blast due to chimney burst)

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हेरिटेज स्ट्रीट के पास एक मिठाई की दुकान में चिमनी के फट जाने से धमाका हुआ. जिसकी वजह से कांच व अन्य कचरा श्रद्धालुओं पर गिर गया. जिसकी वजह से कुछ श्रद्धालु घायल भी हो गए. अचानक हुए हमले को लोग आतंकवादी हमले के रूप में देखने लगे, लेकिन कुछ देर की जांच के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह हमला नहीं, हादसा था. लोगों से संयम बरतने की अपील की गई.

श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी (Chaos among the devotees)

जिस समय यह हादसा हुआ हेरिटेज स्ट्रीट पर लोग टहल रहे थे. जोरदार धमाके को सुनकर श्रद्धालुओं के मन में दहशत का माहौल है. वहीं मामले को लेकर सेंट्रल एसीपी सुरिंदर सिंह का कहना है कि घटना आतंकी नहीं है, यह साफ है. लेकिन अभी कारण के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. फोरेंसिक विभाग की टीमें आज करेंगी जांच सैंपल लिए जाएंगे. उसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा. अन्य पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कोई विस्फोट नहीं है. अगर विस्फोट होता तो सिर्फ कांच ही नहीं, इमारत को भी नुकसान होता. विस्फोट के निशान थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बाहर ठंड का मौसम और पार्किंग के अंदर नमी से भी कांच में दरार आ सकती है. हालांकि पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद स्पष्ट किया कि दुकान की चिमनी फटने के कारण ऐसा हुआ है.

यह पढ़ें:

आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, अमृतपाल ने की जनसभाएं

जालंधर उपचुनाव में 'आप' प्रत्याशी रिंकू की जीत का रास्ता साफ

पंजाब पुलिस की एजीटीएफ द्वारा गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी का नज़दीकी साथी गिरफ़्तार; यू. पी. सरकार द्वारा 1 लाख रुपए का रखा गया था इनाम