भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारा- कहा कांग्रेस का व्यापारी विरोधी चेहरा आया लोगों के सामने

भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारा- कहा कांग्रेस का व्यापारी विरोधी चेहरा आया लोगों के सामने

BJP vehemently denied Congress's allegations

BJP vehemently denied Congress's allegations

भाजपा हमेशा व्यापारियों के साथ---- कैलाश जैन

चंडीगढ़ 13 सितम्बर 2023: BJP vehemently denied Congress's allegations: भारतीय जनता पार्टी में के प्रदेश प्रवक्ता व यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर की सांसद किरण खेर व मेयर अनूप गुप्ता की मिलीभगत से सेक्टर 7 व सेक्टर 26 के मध्य मार्ग पर स्थित वाणिज्यिक संपत्तियों के अनोखे डिजाइन और हेरिटेज स्टेटस को नुकसान पहुंचाने के आरोप को सिरे से नकारते  हुए तथा व्यपारियो को राहत दिलवाये जाने के प्रयासों का विरोध करने पर  कांग्रेस पार्टी को व्यापारी विरोधी करार किया है तथा इसे कांग्रेस का दोगलापन बताया है।

 आज यहां जा रही है एक बयान में कैलाश चन्द जैन  ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा व्यापारियों के साथ है तथा व्यापारियों की समस्याओं के हल के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है । ऐसी कड़ी में सेक्टर 26 व सेक्टर 7 के शोरूमज़ में पिछली साइड  पर बनाए जाने वाले रीट्रैटेबल छत लगाने को मंजूर करवाया  जा रहा है इसके अलावा भाजपा हमेशा से ही कमर्शियल व इंडस्ट्रियल बिल्डिंगज़ में एफ.ए.आर. बढ़ाने के पक्ष में रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध करके जाता दिया कि उन्हें जनता की तकलीफ परेशानी से कुछ लेना देना नहीं है वह केवल विरोध करने के लिए विरोध करना जानते हैं .

कैलाश जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस मास्टर प्लान 2031 का हवाला देकर एफएआर में वृद्धि किए जाने का विरोध कर रही है उसके बारे में भी स्पष्ट करें कि वह दुकानदारों को राहत दिलवाने की हिमायत  करती है या नहीं। कांग्रेस पार्टी ने  हमेशा दोगलापन दिखाया है   जिसे जनता कभी बर्दास्त नहीं कर सकती। कांग्रेस पार्टी को ऐसे व्यापारी विरोधी रवैय्ये के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। शहर के व्यपारी  यह समझ चुके हैं कि कौन व्यापारियों के साथ में है और कौन विरोधी। भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही व्यापारियों की मांगों का समर्थन करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

यह पढ़ें:

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाद अब पंचकुला के नाडा साहिब से भी गुरबानी का होगा लाइव स्ट्रीम

मनीमाजरा थाना पुलिस ने आरोपी को 330 ग्राम गोल्ड के साथ किया गिरफ्तार 

जिनवानी मोक्ष नसैनी है: आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज