BJP spokesperson and MLA Balbir Verma said- 'Apple season has started and the gardeners are worried'.

भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक बलबीर वर्मा ने कहा- 'सेब का सीजन शुरू हो चुका है और बागबान परेशान हैं'

BJP spokesperson and MLA Balbir Verma said- 'Apple season has started and the gardeners are worried'.

BJP spokesperson and MLA Balbir Verma said- 'Apple season has started and the gardeners are worried'

शिमला:भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक बलबीर वर्मा ने कहा सेब का सीजन शुरू हो चुका है और बागबान परेशान हैं। बागबानों को इस कांग्रेस की सरकार में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनावी वादा किया था कि बागबान सेब का रेट खुद तय करेगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।

इस परेशानी के कारण बागबानों को सेब कहीं और जाकर बेचना पड़ा रहा है। सरकार को समझना चाहिए किन सेब अपनी क्वालिटी दो-तीन दिन में खो देता है, उसकी शेल्फ लाइफ कम होती है।

उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं बागवानी मंत्री तो ऐसे फरमान पेश कर रहे हैं जैसे एक मुगल शासक और तुगलकी फरमान जारी हो रहे हैं। अपनी घोषणाओं की इन्होंने कोई तैयारी नहीं करवाई, मंडियों में जगह नहीं है और अगर तोलकर सेब बेचना है तो मंडियों में तोलने का प्रावधान ही नहीं है।

अब पुलिस और एसडीएम जाकर सीधा बोल रहे हैं कि अगर इस प्रकार से सेब नहीं बिका तो आढ़तीयों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।