BJP got lead in booths of Sector 8 and 11
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

भाजपा को सेक्टर 8 और 11 के बूथों में मिली बढ़त, सेक्टर 9 और 10 में कांग्रेस रही आगे

BJP got lead in booths of Sector 8 and 11

BJP got lead in booths of Sector 8 and 11

BJP got lead in booths of Sector 8 and 11- चंडीगढ़। चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों में भाजपा के कांग्रेस प्रत्याशी  से आगे रहने के आसार जताये  जा रहे थे और वह आंकड़ों में नजर भी आ रहा है। सेक्टर 8 के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 8 बी में कांग्रेस को 375 वोट मिले  जबकि भाजपा को यहां 379 वोट मिले। सेक्टर 8 के इसी स्कूल के दूसरे बूथ में भाजपा को 333 जबकि कांग्रेस को महज 256 वोट हासिल हुए।

सेक्टर 8 के डीएवी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 8 सी में भाजपा को 352 जबकि कांग्रेस को 339 वोट मिले। हालांकि सेक्टर 9 में कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर बढ़त बना ली। सेक्टर  10 और सेक्टर 11 में भी कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी, संजय टंडन से काफी आगे रहे। सेक्टर 11 के गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 11 ए में भाजपा प्रत्याशी को 250 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 200 ही वोट हासिल हुए।

यानि यहां भाजपा ने कांग्रेस के ऊपर 50 वोटों की बढ़त बनाई। बसपा प्रत्याशी को भी  इन सेक्टरों के बूथों में एक से लेकर आधा  दर्जन तक वोट हासिल हुए। हैरानी की बात यह है कि सेक्टर 8, 9, 10, 11 के कई बूथों में नोटा ने भी कमाल दिखाया। लोगों ने यहां किसी भी प्रत्याशी को वोट न डाल कर अपना विरोध जताया।