कोहली के शतक पर FREE हुई बिरयानी, दुकान के आगे लगी लंबी लाइन, कंट्रोल करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

कोहली के शतक पर FREE हुई बिरयानी, दुकान के आगे लगी लंबी लाइन, कंट्रोल करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

Virat Kohli 50th ODI Hundred

Virat Kohli 50th ODI Hundred

बहराइच। Virat Kohli 50th ODI Hundred: विश्वकप के सेमीफाइनल मैच के दौरान बुधवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में भारतीय स्टार विराट कोहली के शतक बनाने के बाद शहर में बिरयानी लेने के लिए होड़ मच गई। नगर कोतवाली इलाके के तिकोनीबाग चौराहे से रोडवेज बस स्टैंड पर जाम लग गया। एक घंटे तक यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी भीड़ देखकर पसीने छूट गए।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली के जितने रन बनेंगे, उतना फीसदी बिरयानी पर खरीदने वालों को छूट देने की घोषणा होटल संचालक शानू खान ने कर रखी थी। यह बात पूरे दिन इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियों में रही। बुधवार को मैच के दौरान कोहली के 117 बनाने के बाद होटल पर बिरयानी लेने वालों की होड़ मच गई।

जी का जंजाल बना ऑफर

शहर निवासी राजू खान, लालू व कई अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि 100 से अधिक लोगों को बिरयानी मिली, लेकिन बड़ी संख्या में युवाओं की टोली होटल पर पहुंचने लगी तो दुकानदार ने चैनल बंद कर लिया। होटल मालिक ने बोर्ड लगा रखा था कि जितने रन विराट कोहली बनाएंगे उतना डिस्काउंट बिरयानी पर दिया जाएगा। यही घोषणा होटल संचालक के लिए जी का जंजाल बन गई।

बुलानी पड़ी  पुल‍िस

भीड़ बेकाबू हो गई तब पुलिस को बुलानी पड़ी। इस दौरान उसने बोर्ड हटा दिया। नगर कोतवाल ब्रह्मानंद गोंड ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है।

यह पढ़ें:

मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, ट्रक के नीचे घुसी कार

सांपों के जहर की तस्करी के केस में पुलिस को मिली डायरी, खुलेंगे कई अहम राज

आगरा होम स्टे गैंगरेप मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, जबरन शराब पिलाकर की थी दरिंदगी