Bindal called a meeting of the State Working Committee on May 20 as soon as he returned from Delhi.

लोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई शुरू, दिल्ली से लौटते ही बिंदल ने 20 मई को बुलाई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

Bindal called a meeting of the State Working Committee on May 20 as soon as he returned from Delhi.

Bindal called a meeting of the State Working Committee on May 20 as soon as he returned from Delhi.

शिमला:हिमाचल भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मिलकर लौटे प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुला ली है। इसमें जून महीने की कार्ययोजना तय होगी और इस पूरा महीना पार्टी जनसंपर्क में उतरने वाली है। सोमवार को प्रदेश कार्यालय दीप कमल में आगामी कार्य योजना को लेकर एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने की। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे जो हाल ही में जेपी नड्डा से मिल कर आए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार को 30 मई को नौ वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रव्यापी महाजनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक महीने तक चलने वाले इस महाजनसंपर्क अभियान की संपूर्ण तैयारियां 29 मई से पहले पूर्ण कर ली जाएगी। 30 व 31 मई को नरेंद्र मोदी दो बड़ी जनसभाओं को देश में संबोधित करेंगे और पहली जून, 2023 से 30 जून, 2023 तक समस्त हिमाचल प्रदेश में घर-घर तक केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। विशेष कार्यसमिति की बैठक 20 मई को होटल पीटरहॉफ, शिमला में आयोजित की जा रही है जिसमें भाजपा का समस्त प्रदेश स्तरीय नेतृत्व उपस्थित रहेगा। बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन सहित भाजपा के प्रदेश, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।