Bikram Majithia Judicial Custody

पंजाब: चुनाव रिजल्ट से पहले बिक्रम मजीठिया पर बड़ी खबर, कोर्ट ने भेजा जेल... देखें पूरा मामला

 Bikram Majithia Judicial Custody

Bikram Majithia Judicial Custody

Bikram Majithia Big News:  Drugs Case में फंसे दिग्गज अकाली नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) पर एक बड़ी खबर सामने आई है| बिक्रम मजीठिया को जेल हो गई है| दरअसल, बिक्रम मजीठिया वीरवार को मोहाली कोर्ट में पेश हुए| जहां से उन्हें 8 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत (Bikram Majithia Judicial Custody) में भेज दिया गया| बतादें कि, कोर्ट का यह फैसला बिक्रम मजीठिया के लिए बड़ा झटका है| पंजाब विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले बिक्रम मजीठिया पर बड़ी गाज गिरी है|

सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी थी ....

बतादें कि, मजीठिया ड्रग्स केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट और इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की शरण ले चुके हैं| जहां उन्हें हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों से राहत भी मिली| वहीं, बाद में अभी सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया को 23 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी थी और संबंधित ट्रायल कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण करने और ड्रग मामले में नियमित जमानत के लिए आवेदन करने को कहा था| वहीं, अब जब मजीठिया मोहाली कोर्ट में पेश हुए तो यहां उन्हें राहत न देते हुए जेल भेज दिया गया|

मोहाली में हुआ था केस दर्ज...

बतादें कि, पंजाब में हाल ही में अचानक से ड्रग्स केस में बड़ी कार्रवाई की गई थी| बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 25/27A/29 में मोहाली में FIR दर्ज हुई थी| जिसके बाद बिक्रम सिंह मजीठिया पर गिरफ्तारी के बादल मंडरा गए थे| वहीं, ड्रग्स केस दर्ज होने के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया का अता-पता नहीं था| जिसको देखते हुए उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था|

सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ा है ....

बतादें कि, बिक्रम मजीठिया ने पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू के खिलाफ अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ा है| पहले वह मजीठा सीट से भी उम्मीदवार थे। लेकिन सिद्धू की अमृतसर ईस्ट से अकेले लड़ने की चुनौती के बाद बिक्रम मजीठिया मजीठा सीट से पीछे हट गए थे|