Elvish Yadav Home Firing Case: Elvish Yadav के घर पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़

Elvish Yadav के घर पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़

Elvish yadav

फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी

एल्विस यादव के घर पर गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। यह कार्रवाई डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 और सेंट्रल की संयुक्त टीम ने अंजाम दी।

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान इशांत गांधी निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद के रूप में हुई है। वह एल्विस यादव के घर पर फायरिंग करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी फरीदपुर गांव के पास देखा गया है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर चार राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया।

आरोपी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार इशांत गांधी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। अधिकारियों का कहना है कि फरार बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।