असम राइफल्स को मिली बड़ी कामयाबी, मिजोरम के चंफाई से किए हथियार बरामद
BREAKING
माता वैष्णो देवी धाम में भीषण लैंडस्लाइड; पैदल यात्रा मार्ग पर भरभराकर गिरा पहाड़, इतने तीर्थयात्री मलबे की चपेट में आए, VIDEO मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान; लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, कोच्चि से यात्रियों को लेकर आ रहा था, बॉडी पार्ट्स को नुकसान हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक कुमार रॉय DG जेल बनाए गए, 1 ही महीने के अंदर दूसरी बार ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें राहुल गांधी ने मीडिया से कहा- सदन में मुझे बोलने नहीं देते; संसद सत्र के पहले दिन ही हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई पति को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर करंट लगाकर मारा; अब दिल्ली में पत्नी का खौफनाक कांड, प्रेमी के साथ रहने की चाह में की हत्या

असम राइफल्स को मिली बड़ी कामयाबी, मिजोरम के चंफाई से किए हथियार बरामद

असम राइफल्स को मिली बड़ी कामयाबी

असम राइफल्स को मिली बड़ी कामयाबी, मिजोरम के चंफाई से किए हथियार बरामद

आइजोल। असम राइफल्स के सैनिकों को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को भारत-म्यांमार सीमा के साथ मिजोरम के चंफाई जिले में सैनिकों ने ढेरों हथियार, हथगोले और जंगी सामान बरामद किए। असम राइफल्स के एक अभियान के तहत यह कामयाबी मिली है।‌ विशेष सूचना के आधार पर 23 सेक्टर असम राइफल्स की सेरछिप बटालियन की टुकड़ियों ने चम्फाई जिले के त्याओ कांव गांव के पास इस अभियान को अंजाम दिया गया।

असम राइफल्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया

असम राइफल्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि टीम को टायो कांव गांव के पास जंगी दुकानों की बिक्री से जुड़े संभावित सौदे के बारे में पहले से विशेष जानकारी मिली हुई थी। उन्होंने कहा, 'असम राइफल्स की टीम को जंगी सामान की डिलीवरी के आगमन पर संदेह हुआ था और उसने व्यक्तियों को पकड़ने के लिए प्रतिक्रिया व्यक्त की। हालांकि, व्यक्ति चौंक गए और म्यांमार में भाग गए। अपनी ही टीम द्वारा पकड़े जाने से खुद को बचाने के लिए भागते समय, संदिग्ध व्यक्ति वहां से चले गए। मौके पर बैग जिसमें जंगी समान स्टोर थे। इस तरह के जंगी स्टोर के इस्तेमाल से निर्दोष लोगों की जान को खतरा हो सकता था और विभिन्न अवैध गतिविधियां हो सकती थीं। इस वसूली ने कीमती जीवन के नुकसान को रोका है।'

अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी से यह स्पष्ट हो जाता है कि इन व्यक्तियों के पास से खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं, जिससे वह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। ‌

कौन कौन से हथियार हुए बरामद

असम राइफल्स के जवानों ने इलाके से दो 9 एमएम पिस्तौल, एक 0.32 रिवाल्वर, 7 इंप्रोवाइज्ड हैंड ग्रेनेड, 0.32 रिवाल्वर गोला बारूद के 15 राउंड, दो टीएसी फोन/आरएस वाकी-टाकी, एक टीएसी वेस्ट, एक पावर बैंक बरामद किए हैं। वहीं इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।