हरियाणा में CIA3 टीम का बड़ा एक्शन, अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद सहित आरोपी गिरफ्तार
- By Gaurav --
- Sunday, 24 Aug, 2025

Big action by CIA3 team in Haryana,
हरियाणा में एख मामला सामने आया है। यहां सीआईए थ्री पुलिस टीम ने समालखा में भापरा गढ़ी छाजू मोड़ पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मतलौडा गायत्री कॉलोनी निवासी विकास के रूप में हुई है।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त के दौरान समालखा में भापरा गढ़ी छाजू मोड़ पर मौजूद थी। टीम को तभी गांव गढ़ी छाजू की और से एक संदिग्ध किस्म को युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा।
पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान विकास पुत्र राजेंद्र निवासी गायत्री कॉलोनी मतलौडा के रूप में बताई। शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो लोवर की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ। देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। आरोपी की दूसरी जेब से एक जिंदा रौंद मिला।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी विकास ने पुलिस को बताया वह दो साल पहले गाड़ी पर ड्राइवरी करता था। अगस्त 2023 में वह गाड़ी लेकर पलवल गया था। तब उसने वहा एक ढाबे के नजदीक मिले दो अज्ञात युवकों से उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद 4500 रूपए में खरीदा और घर ले आया था। वह बाद में दोस्तों रौब दिखाने के लिए देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद को साथ लेकर चलने लगा।
आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी विकास को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।