पंचकूला में दर्दनाक हादसा, मचा हाहाकार: बुलेट बाइक पर निकले थे तीन नौजवान दोस्त, सफर में घात लगाए बैठी मौत यूं ले गई, घरवालों ने सोचा न था ऐसे अलविदा कहेंगे बेटे
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

पंचकूला में दर्दनाक हादसा, मचा हाहाकार: बुलेट बाइक पर निकले थे तीन नौजवान दोस्त, सफर में घात लगाए बैठी मौत यूं ले गई, घरवालों ने सोचा न था ऐसे अलविदा कहेंगे बेटे

Big Accident in Panchkula

Big Accident in Panchkula

Big Accident in Panchkula : वाकई जिंदगी में हादसे एक बड़ा श्राप हैं| ये हादसे पल में जिंदगी तबाह कर देते हैं| चंडीगढ़ (Chandigarh) के नजदीक स्थित हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) में एक बड़ा भीषण हादसा (Accident) हुआ है| इस हादसे में दो नौजवान युवकों की बेहद ही दर्दनाक मौत हो गई है| जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है| जिसे अस्पताल ले जाया गया है| जहां उसका इलाज जारी है|

इधर, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और आगे की जांच-पड़ताल व बनती कार्रवाई कर रही है| पोस्टमार्टम के बाद पुलिस मृतक युवकों के शवों को उनके परिजन को सौंप देगी| बरहाल, युवकों की मौत से ही उनके परिजनों में हाहाकार मच गया है|

बीती रात हुआ हादसा...

इन युवकों के करीबी जानकार मुकेश नाम के एक शख्स ने बताया कि, ये तीनों युवक बीती रात बुलेट बाइक पर सवार होकर निकले थे| ये सेक्टर-14 पेट्रोल-पंप से पेट्रोल भरवाने जा रहे थे| लेकिन जब सेक्टर-11 में 12A डिवाडिंग रोड पर से गुजरना हुआ तो किसी वाहन से इनकी बुलेट बाइक की जोरदार टक्कर हो गई| जिसके बाद इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया|  

मुकेश के अनुसार, ये तीनों दोस्त थे और इनमें से जिन युवकों की मौत हुई है उनमें से एक का नाम विपल (करीब 30 साल) और दूसरा राजिंदर (करीब 31 साल) है| जबकि जो युवक घायल है उसका नाम हर्ष है| मुकेश ने बताया कि ये तीनों अपना-अपना काम करते थे| मुकेश का कहना है कि, सोचा नहीं था कि ऐसा हादसा भी हो जाएगा|

रिपोर्ट- सुनील