Bank Mein Khata Kaise Khulwaye ?

बैंक में खाता कैसे खुलवाएं ? चलिए जानते है सारा प्रोसेस 

Bank Mein Khata Kaise Khulwaye

Bank Mein Khata Kaise Khulwaye ?

Bank Mein Khata Kaise Khulwaye : बैंक खाता इन दिनों सबके लिए जरूरी है। जैसा की आज के समय में अपनी सेविंग्स को सुरक्षित रखने के लिए हर कोई अपना बैंक में खाता खुलवाता है, जिससे वह अपनी जमा-कुंजी उसमे सुरक्षित रख सकें, इतना ही नहीं बैंक खाते की आवश्यकता किसी भी वित्तीय सेवा, योजना आदि का लाभ प्राप्त करने के लिए जरुरी होती है।

बैंक खाता अलग-अलग तरीके से किसी भी सहकारी या प्राइवेट बैंक में खुलवाया जा सकता हैं, देश में बहुत से लोग ऐसे भी है जिनके पास अपना बचत खाता तक नहीं है, जिसके कारण ऐसे लोगों को किसी भी तरह की बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता। ऐसे में अगर आपका भी किसी प्रकार का बैंक अकाउंट नहीं है तो बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?, इसके लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इससे संबंधित पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है (घर बैठे मोबाइल से खोलें सेविंग्‍स अकाउंट)?

सावधान ! अगर आपका भी SBI में है लॉकर तो जान लीजिए इस नई पॉलिसी के बारे में 

जानते है कि बचत खाता क्या होता है ? 

बचत खाता (Saving Account) निजी कार्यों के लिए रखी गई जमा राशि को बैंक में रखने के लिए खुलवाया जाता है। इस खाते की मदद से आप अपनी जमा राशि को बैंक में बचत खाते की रूप में जमा करवा सकते हैं एवं इस राशि पर बैंक आपको एक निश्चित रूप से ब्याज देगा जो कि 2% से लेकर 6%तक हो सकती है आजकल कई बैंक आपकी जमा राशि पर इससे ज्यादा भी ब्याज दर देने लगे हैं।

कैसे इस्तेमाल होता है चालू खाता ?

चालू खाता  (Current Account) ज्यादातर व्यापारी जन (Business man) उपयोग में लेते हैं क्योंकि इस खाते पर लेनदेन की कोई लिमिट नहीं होती इसीलिए वह अपना रोज का व्यापार आसानी से बिना किसी लिमिट के कर सकते हैं। चालू खाते में बैंक द्वारा कोई ब्याज नहीं दी जाती है। वह व्यक्ति जो कि व्यापार करता है उसके लिए चालू खाता खुलवाना एक सर्वोच्च निर्णय है जो कि व्यापार को काफी सुखद और आसान बना देता है। खातों के प्रकार की जानकारी लेकर आप जान सकते हैं कि खाता कैसे खोलें एवं कौन सा खुलवाएं।

YouTubers के लिए ख़ुशख़बरी! मोनेटाइजेशन पॉलिसी में हुआ बदलाव, अब 500 सब्सक्राइबर वाले चैनल भी कमाएंगे पैसे, देखें क्या करना होगा   

ऋण खाता भी हो सकता है जरूरी 

ऋण खाता (Credit Account) खाता धारक को ऋण उपलब्ध कराता है जिसमें खाताधारक को बैंक को ब्याज देना पड़ता है। खाताधारक को अपने बैंक में कुछ डॉक्यूमेंट (document) जमा कराने पड़ते हैं जिसके उपरांत बैंक उनको ऋण देता है। खाताधारक को बैंक के द्वारा एक निश्चित सीमा तक ऋण मिलता है जिसकी मदद से वह समय आने पर अपने बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है। यह लोग अक्सर किसान व्यापारी या अन्य जन भी ले सकते हैं जिनका ऋण खाता है। सभी जानकारियों की मदद से आप यह जान सकते हैं कि खाता कैसे खोलें इसलिए आप इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।

बैंक खाता कैसे खुलवाएं ?

Bank Khata Kaise Khole (Offline): आज के समय में लगभग सभी लोगों का Bank Account होता है। और जिनका अकाउंट खुला हुआ नहीं है, उन्हें हम आगे बैंक अकाउंट कैसे खोलें (Bank Account Opening Process) के बारे में बताने वाले है। यदि आप बैंक में खाता खुलवाने के इच्छुक है, तो आपको सबसे पहले यह निर्धारित करना होगा कि आप अपना खाता किस बैंक में खुलवाना चाहते है और आपको Current Account या Saving Account खोलना है। इसके बाद आपको नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का अनुसरण करना होगा। 

1. सबसे पहले आपको अपने बैंक के नजदीकी शाखा (ब्रांच) में विजिट करना होगा।
2. इसके बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपको बैंक अकाउंट एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है। यह फॉर्म आपको बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा।
3. Application Form लेने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर लेना है। 
4. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम, स्थाई पता, मोबाइल नंबर, नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि जैसे कई अन्य जानकारी दर्ज 
     करनी होगी।
5. एप्लीकेशन फॉर्म को पूर्ण रूप से भर लेने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ आदि की छवि को फॉर्म के साथ            अटैच 
     कर देना है। साथ ही फॉर्म में अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपका दें।
6. इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन form को बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है। जिसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म एवं दस्तावेजों की 
     जांच की जाएगी।
7. बैंक अधिकारी द्वारा पूर्ण सत्यापन के बाद आपका खाता खोल दिया जाएगा। इसके बाद आपको अकाउंट नंबर और पासबुक प्रदान किया जायेगा।
8. तो इस प्रकार आप आसानी से कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करके अपने नजदीकी बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।

बैंक खाता खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज
बैंक खता खोलने के लिए आपको कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

1.आवेदक का आधारकार्ड
2.पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड)
3.आवेदन फॉर्म
4.3 पासपोर्ट साइज फोटो
5.पार्टनरशिप डीड (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
6.निगमन प्रमाण पत्र
7.पता हेतु टेलीफोन बिल, राशन कार्ड या बिजली बिल