UP: बांदा के जेलर और दो डिप्टी जेलर सस्पेंड... मुख्तार अंसारी से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने पर हुआ एक्शन

UP: बांदा के जेलर और दो डिप्टी जेलर सस्पेंड... मुख्तार अंसारी से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने पर हुआ एक्शन

Jailer and Deputy Jailers Suspended

Jailer and Deputy Jailers Suspended

Jailer and Deputy Jailers Suspended: मऊ विधायक मुख्तार अंसारी ने जेल में अपनी जान की खतरा और खाने में जहर मिलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. मुख्तार अंसारी ने अपने आरोपों को लेकर एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया था. इसके बाद इस मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए जेलर समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया है. जेलर पर हुई कार्रवाई के बाद गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा- उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि जेलर सहित तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है.

दरअसल मुख्तार अंसारी की तरफ से उनके वकील ने कोर्ट में एप्लीकेशन दाखिल कर बताया था कि उनकी जान को खतरा है. वर्चुअल पीसी के दौरान भी मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में यह बात कही थी. पिछले दो-तीन शुनवाई से वह नहीं आ पा रहे हैं उनकी जगह जेलर खड़े हो रहे हैं और बता रहे हैं कि वह अस्वस्थ हैं इसलिए नहीं आ पा रहे हैं. माफिया मुख्तार अंसारी के भाई ने बताया कि उनके भाई की हत्या करने की साजिश रची जा रही है. जिसक बाद मुख्तार अंसारी के बेटे के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया गया है.

‘शैतान कोशिश कर रहा है’

अफजाल अंसारी ने बताया कि उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश से बाहर किसी जेल में शिफ्ट कर मामले का ट्रायल कराया जाए इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी किया गया है और इसकी डेट भी तय हो गया है. ऐसे में उन लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय से आदेश की डर की वजह से इस तरह का षड्यंत्र किया है. अफजाल अंसारी ने कहा कि हमारा मानना है कि मौत का एक दिन डेट फिक्स है लेकिन शैतान कोशिश तो कर सकता है और लगातार कोशिश हो रही है.

‘मुख्तार अंसारी अहम गवाह’

उन्होंने बताया कि बृजेश सिंह के खिलाफ एक मामला कोर्ट में चल रहा है जो 2001 में उसरी कांड हुआ था जिसमें मुख्तार अंसारी गवाह है ऐसे में उन लोगों की हालत खराब है कि मुख्तार अंसारी गवाही करेगा तो इन लोगों को सजा हो जाएगी जिसमें 5 से 6 गवाह का गवाही हो चुका है.यह प्रयास सरकार और अपराधियों की मिली भगत से हो रहा है हम लोग कानून के रास्ते जो उनकी सुरक्षा के लिए हो सकता है उसे कर रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने बताया कि बांदा जेल में मुख्तार अंसारी से बात करने की जो सुविधा सप्ताह में 5 दिन है उसके लिए मुख्तार अंसारी फोन कर सकते हैं जिससे हम लोग की बात हो सकती है लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से उन्होंने कोई फोन नहीं किया है बल्कि यह मामला आने के बाद उन्होंने खुद जेलर डीएम और अन्य अधिकारियों को फोन किया है।

‘मामले को छुपाने की कोशिश’

इधर जेलर सहित अन्य के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर वह किस नजरिए से देखते हैं तो उन्होंने कहा कि जेल की तरफ से पूरे मामले को छुपाने का प्रयास किया गया है. कोर्ट में भी छुपाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्तार अंसारी का आरोप गलत है तो जेलर का सस्पेंड होना कोई साधारण बात नहीं है. ऐसे में प्रथम दृष्टि यह सिद्ध करता है कि आप सही हैं ऐसे में मामला सर्वोच्च न्यायालय में जा रहा है जरूर कोई ना कोई कार्रवाई होगी.पुरी की पूरी मशीनरी लगी हुई है एक व्यक्ति को समाप्त करने के लिए यह षड्यंत्र है और इसके पहले भी हत्या करने की अनेकों बार कोशिश की गई है कभी बम से उड़ने की कोशिश की गई थी.