Ban on Rafting in Beas River

ब्यास नदी में राफ्टिंग पर रोक, पर्यटन विभाग ने जारी की अधिसूचना, देखें क्या है वजह ? 

Ban on Rafting in Beas River

Ban on Rafting in Beas River

Ban on Rafting in Beas River : ब्यास में बढ़ते जलस्तर के कारण प्रशासन ने रिवर राफ्टिंग पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इस संबंध में जिला पर्यटन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 

ये है भारत का सबसे ऊंचा Waterfall, जाने कितनी है ऊंचाई, देखें तस्वीरें 

क्या है वजह?
विभाग का कहना है कि ब्यास नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके चलते जलस्तर कम होने तक राफ्टिंग (Ban on Rafting in Beas River) बंद रहेगी। इस संबंध में रिवर राफ्टिंग कराने वाली एसोसिएशनों को भी सूचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि कुल्लू जिले में रिवर राफ्टिंग का क्रेज पर्यटकों के बीच खूब देखा जाता है। कुल्लू में करीब 3000 इस कारोबार से जुड़े हैं। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि ब्यास में स्थिति सामान्य होने पर गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी।