अखिलेश यादव के दूत को बैरंग लौटाने वाले आजम खां ने प्रियंका गांधी के दूत को खिलाया खजूर
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

अखिलेश यादव के दूत को बैरंग लौटाने वाले आजम खां ने प्रियंका गांधी के दूत को खिलाया खजूर

अखिलेश यादव के दूत को बैरंग लौटाने वाले आजम खां ने प्रियंका गांधी के दूत को खिलाया खजूर

अखिलेश यादव के दूत को बैरंग लौटाने वाले आजम खां ने प्रियंका गांधी के दूत को खिलाया खजूर

बीते 26 महीनों से सीतापुर जेल में बंद सपा विधायक आजम खां इन दिनों उत्तर प्रदेश की सियासत के केंद्र में हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी की भनक लगते ही कई दल आजम खां पर डोरे डाल रहे हैं। इन सबके बीच आजम जहां जेल में अन्य पार्टी के नेताओं से मिल रहे हैं, खजूर और पानी पिला रहे हैं तो वहीं सपा के एक प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने बिना मिले ही लौटा दिया। आजम के इस रवैये से समाजवादी पार्टी के खेमे में खलबली मच गई। 

जानकारी के अनुसार, अखिलेश से नाराजगी के बीच कई प्रमुख पार्टियों में आजम खां को अपने पाले में लेने की होड़ सी मच गई है। रामपुर में आजम खां की पत्नी तथा बेटों से राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के भेंट की तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आजम खां से सीतापुर जेल में जाकर करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की। इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व मंत्री भी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सीतापुर जेल पहुंचे लेकिन आजम खां ने इनके भेंट करने से इन्कार कर दिया। 

प्रमोद कृष्णम ने कहा, आजम संग ज्यादती हुई है

इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम नेआजम खां से मुलाकात करने सीतापुर पहुंचे। उन्होंने 29 मिनट तक आजम खान से बातचीत की। इस दौरान आजम खान ने जेल में ही उन्हें खजूर और पानी दिया है तो कांग्रेस नेता ने उन्हें गीता भेंट की। जेल से निकलने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि आजम खान की सेहत ठीक नहीं है, उन पर जुल्म और ज्यादती हुई है। वह देश के बड़े नेता है। उनके साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्यक्तिगत तौर पर इस मामले में संवेदनशील तरीके के व्यवहार की अपेक्षा की है।