पंजाब में यहां सेंट्रल GST टीम पर हमला: कारोबारी के घर रेड डालने आई थी, ऐसे बचाई जान

पंजाब में यहां सेंट्रल GST टीम पर हमला: कारोबारी के घर रेड डालने आई थी, ऐसे बचाई जान

Attack on Central GST Team in Punjab

Attack on Central GST Team in Punjab

Attack on Central GST Team in Punjab : पंजाब में सेंट्रल GST यानि Central Goods and Services Tax Team पर हमला किया गया है| बताया जा रहा है कि, लुधियाना के बसंत एवेन्यू इलाके के एक कारोबारी के यहां सीजीएसटी टीम रेड डालने के लिए पहुंची थी| लेकिन इससे पहले कि टीम अपनी कार्रवाई पूरी कर पाती| कारोबारी के परिवार और उसके साथियों ने टीम को घेरकर उसपर हमला कर दिया| इस बीच टीम के वाहनों पर पत्थरबाजी भी की गई| जिससे वाहनों के शीशों को नुकसान पहुंचा है| बरहाल, किसी तरह टीम ने अपना बचाव किया।

पुलिस को फौरन दी सूचना

बताया जाता है कि, हमले के बीच अपना बचाव करते हुए टीम की तरफ से फौरन स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और टीम को सुरक्षित किया। इस हमले के बाद से टीम सहम सी गई है। जानकारी के अनुसार, टीम ने कहा कि वह सर्च वारंट के साथ नकली बिलों को लेकर कारोबारी के यहां रेड करने आई थी। उसे यह नहीं पता था कि हमला हो जाएगा। टीम ने कहा कि पुलिस अगर सही समय पर नहीं आती तो कुछ भी हो सकता था।

पुलिस ने कार्रवाई शुरू की

इधर, हमले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हमला करने और सरकारी ड्यूटी में बाँधा डालने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है और इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।