चिता पर लिटाते ही शव के हिलने लगे होंठ, कफन समेत शरीर को लेकर अस्पताल भागे घर वाले

चिता पर लिटाते ही शव के हिलने लगे होंठ, कफन समेत शरीर को लेकर अस्पताल भागे घर वाले

Movement of the Dead Body on the Pyre

Movement of the Dead Body on the Pyre

Movement of the Dead Body on the Pyre: यूपी के बांदा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति की मौत होने के बाद परिजन उसे मुक्तिधाम दाह संस्कार के लिए लेकर पहुंचे. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर लोग हैरान रह गए. 

दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के शंभु नगर मोहल्ला निवासी वृंदावन (76 साल) की मौत हो गई थी. शव को लेकर परिजन मुक्तिधाम पहुंचे. अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई. शव को चिता पर भी रख दिया. 

शव को चिता से उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

इसी बीच बुजुर्ग के होंठ और गाल हिलने लगे. इससे परिजनों को शरीर मे जान होने का शक हुआ. आनन-फानन परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने चेकअप किया और मृत घोषित कर दिया. 

'दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले गए, तभी हलचल दिखी'

वृंदावन के बड़े बेटे ने बताया कि पिता को 3 दिन से बुखार आ रहा था. इलाज चल रहा था. मगर, शुक्रवार रात पिता ने दम तोड़ दिया. दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले गए थे. तभी शरीर में हलचल दिखी. इस कारण अस्पताल लेकर आए थे. 

इस कारण मांसपेशियां हलचल करती रहती हैं- डॉक्टर

इस मामले में जिला अस्पताल के अपर चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर शरीर का तापमान धीरे-धीरे घटता है. इस कारण मांसपेशियां हलचल करती रहती हैं. ऐसा कई बार देखा गया है. शरीर में हलचल देखकर परिजनों ने समझा कि वो जीवित हैं. मगर, उनकी मौत हो चुकी थी.

यह पढ़ें:

चाकू टूटने तक महिला के शरीर पर वार करता रहा युवक, रुपयों के विवाद में कर डाली निर्मम हत्या

हाथरस कोतवाली के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, फिर नाले में कूदा

बैरक नंबर एक, कैदी नंबर 338, आजम खान का नया पता... रामपुर जेल में ऐसे गुजरी रात