Anushka-Virat Terrorists Photo : अखबार में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की फोटो कुछ इस प्रकार से नजर आई जिसने सबको चौंका दिया| दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जो कि एक अखबार की कटिंग है| अखबार की इस कटिंग में जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए दो आतंकियों की खबर लगी हुई है और इसी खबर में आतंकियों की जगह अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की फोटो लगी हुई नजर आ रही है जिसे जब लोगों ने देखा तो एक समय के लिए हैरान रह गए और उनके मुंह से एकदम से ये निकला कि अनुष्का-विराट आतंकवादी?…..
सोशल मीडिया पर कइयों ने अपनी प्रतिक्रिया दी….
आतंकवादियों की जगह अनुष्का-विराट (Anushka-Virat Terrorists Photo) की लगी फोटो वाली इस अख़बार की कटिंग को जब लोगों ने देखा तो उन्होने अपने हिसाब से इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त की| कुछ लोगों ने कहा कि अखबार ने अनुष्का-विराट को आतंकवादी बना दिया| ये अखबार की बड़ी गलती है तो कुछ ने कहा कभी-कभी ऐसा हो जाता है|वहीँ कुछ लोगों ने इसे एडिटिड फोटो करार दिया और कहा ये बेहद घटिया मजाक है|
एडिट की गई फोटो…
बरहाल ये फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर गई है और अब यह वायरल हो रही है| अखबार के कटिंग में आतंकवादियों की जगह अनुष्का-विराट की फोटो को किसी खुरापाती ने लगाया है| यह अखबार की गलती नहीं है|
हाल ही में पापा बने हैं विराट….
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटी को जन्म दिया है|पिता बनने की खुशी में विराट ने लिखा था,‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारे यहां बेटी हुई है| हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं| बता दें कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी साल 2017 में हुई थी|
ये भी पढ़ें- क्रूरता की हद: कुत्ते को कार से बांधा और फिर पूरे शहर में घसीटा, खून से सनती गई सड़क
ये भी पढ़ें- कुत्ते के पीछे लड़ गए बाप-बेटे, एक-दूसरे को मारी गोली
ये भी पढ़ें- ठीक नहीं बेटे का व्यवहार, तंग आकर बाप ने कुत्ते को दे दी प्रॉपर्टी
ये भी पढ़ें- लालच बुरी बला: ये शख्स कुत्ते को अपना पुत्र बनाकर उसके नाम से भी ले रहा था राशन, आधार ने खोली पोल